क्राइम. परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
Advertisement
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत
क्राइम. परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप रूपाली का मायका पश्चिम बंगाल का आसनसोल मामला पथरगामा बाजार का पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका का नाम रूपाली देवी है. घटना पोड़ैयाहाट बाजार का है. वहीं विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. घटना की […]
रूपाली का मायका पश्चिम बंगाल का आसनसोल
मामला पथरगामा बाजार का
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका का नाम रूपाली देवी है. घटना पोड़ैयाहाट बाजार का है. वहीं विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. घटना की खबर मिलने पर परिजन थाना पहुंचे. थाना में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी को लेकर परिजनों ने थाना में हंगामा कर दिया. परिजन काफी आक्रोशित थे. उनका कहना था कि पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस पर कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया. बाद में थानेदार संजय कुमार सिंह ने परिजनों के फर्द बयान पर एफआइआर दर्ज करने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
क्या है मामला
मायका पक्ष के लोगों का कहना है कि बुधवार रात मृतक रूपाली देवी के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की थी. रूपाली को दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. इसको लेकर हमेशा मारपीट की जाती थी. इसका जिक्र मृतक की मां हेमा सेन ने थाने में दिये गये आवेदन में भी किया है. विवाहिता का मायका पश्चिम बंगाल के आसनसोल में है. उसकी शादी चार वर्ष पूर्व पोड़ैयाहाट बाजार के लालू दता के साथ हुई थी. मृतका को एक बेटी व एक बेटा है. थानेे में दिये गये आवेदन में विवाहिता की मां ने बताया था कि गत मंगलवार को उनके बेटी द्वारा दहेज की मांग को लेकर पति लालू दता, सास सरस्वती सेन व भैंसूर भोला सेन पर मारपीट करने की जानकारी बेटी ने दूरभाष पर दी थी. बुधवार सुबह उनकी बेटी की मौत की खबर दूरभाष पर दी गयी थी.
थाना में प्राथमिकी दर्ज होने में देरी पर मायके पक्ष के लोगों ने किया हंगामा
विवाहिता के ससुराल के सामने लोगों की भीड़ व थाना में हंगामा करते परिजन. फोटो । प्रभात खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement