गोड्डा : गोड्डा के मुफस्सिल थाना कांड संख्या 366/14 का आरोपित शशि भूषण पासवान को बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया. उस पर मिथुन पासवान की हत्या करने का आरोप है और पिछले दो साल से फरार था.थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने धोरैया थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव में छापेमारी की गयी और शशि भूषण को उसके घर से गिरफ्तार किया.
इसके बाद उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कतरा बहियार में 25 वर्षीय युवक मिथुन पासवान की हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप शशि भूषण पर है. उसने मिथुन गला काटकर कर हत्या कर दी गयी थी. सिर पुलिस को अब तक नहीं मिला है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी. कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मिथुन की हत्या साजिश के तहत करने का पता चला.
इसमें शशिभूषण पासवान, बांका के मार्शल पासवान का नाम सामने आया. वहीं मृतक के परिजनों ने पुत्र की हत्या कारण अवैध प्रेम प्रसंग बताया था. साक्ष्य छिपाने के लिए ही धोरैया से दूर चकेश्वरी को चुना गया. ताकि हत्या का सुराग किसी को नहीं मिल सके. पुलिस ने हर बिंदु पर अनुसंधान किया और दोनों आरोपितों की धरपकड़ की कार्रवाई में जुट गयी.