21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले जायेंगे 28 किमी जर्जर तार

गुड न्यूज .दो से तीन माह में सुधर सकती है शहरी विद्युत व्यवस्था! एबी स्वीच लगाये जाने की भी मिल चुकी है स्वीकृति संसाधन व मैन पावर की कमी से जूझ रहे विभाग को मिल सकती है थोड़ी राहत गोड्डा : शहरी विद्युत व्यवस्था आने वाले दो से तीन माह में सुधर सकती है. इसको […]

गुड न्यूज .दो से तीन माह में सुधर सकती है शहरी विद्युत व्यवस्था!

एबी स्वीच लगाये जाने की भी मिल चुकी है स्वीकृति
संसाधन व मैन पावर की कमी से जूझ रहे विभाग को मिल सकती है थोड़ी राहत
गोड्डा : शहरी विद्युत व्यवस्था आने वाले दो से तीन माह में सुधर सकती है. इसको लेकर विभाग द्वारा आने वाले दो से तीन माह में जर्जर तार व पोलों को बदलने की कवायद विभाग की ओर से की जाने वाली है. विभाग की ओर से शहर में खराब जर्जर तार, ट्रांसफॉर्मर आदि को बदला जाना है. तब कहीं जाकर विभाग को थोड़ी राहत मिल सकती है. विभाग संसाधन व मैन पावर की कमी का रोना रो रहा है.
28 किमी तक बिछेगा नया तार, लगेंगे एबी स्वीच
शहरी क्षेत्र के टाउन वन व टाउन टू में आये दिन तार गिरने की घटना घट रही है. वहीं कई पोल, तार, इंसुलेटर आदि पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं. इन संसाधनों को दुरुस्त किये जाने के लिए विभाग के कार्यादेश की स्वीकृति भी मिली है. शहरी क्षेत्र के ट्रांसफाॅर्मर में भी एबी स्वीच लगाये जाने है.
सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि अधिकांश एलटी तारों को इस व्यवस्था के तहत बदला जाना है जो 35 वर्षों से नहीं बदले गये हैं. अब यदि इस दिशा में संसाधन की कमी व मैन पावर की कमी आड़े नहीं आती है तो आने वाले दिनों में थोड़ी राहत की सांस लेने की उम्मीद तो जरूर है. वहीं गोड्डा से महगामा के बीच डबल सर्किट लाइन का काम भी इसी माध्यम से होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें