7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संचालकों के घर भी पहुंची सीबीआइ, सभी फरार

चिट फंड मामला . महगामा व बसंतराय में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सीबीआइ की कार्रवाई सीबीआइ की सात सदस्यीय टीम ने फाइलों को खंगाला कार्यालयोंे के दस्तावेजों को किया जब्त सीबीआइ की भनक लगते ही सभी आरोपित हुए फरार महगामा/हनवारा : महगामा व बसंतराय में सील किये गये व कार्यरत चिटफंड कंपनियों के कार्यालयों पर […]

चिट फंड मामला . महगामा व बसंतराय में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सीबीआइ की कार्रवाई

सीबीआइ की सात सदस्यीय टीम ने फाइलों को खंगाला
कार्यालयोंे के दस्तावेजों को किया जब्त
सीबीआइ की भनक लगते ही सभी आरोपित हुए फरार
महगामा/हनवारा : महगामा व बसंतराय में सील किये गये व कार्यरत चिटफंड कंपनियों के कार्यालयों पर गुरुवार की सुबह सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. सील तोड़कर नन-बैंकिंग कंपनियों के फाइलों को खंगाला. रांची से आयी सीबीआइ की सात सदस्यीय टीम ने महगामा पहुंच कर चिटफंड कंपनियों के कार्यालय पहुंच कर सबसे पहले सील किये गये कार्यालयों को खोला तथा कार्यालय में पड़े दस्तावेजों काे जब्त किया. चिटफंड कंपनी के संचालकों के घर पहुंच कर छापेमारी की. लेकिन, संचालक घर छोड़कर फरार हो गये. सीबीआइ ने महगामा व नयानगर में मो मुस्तकीम दिलकश व भीष्म पितांबर शर्मा तथा महगामा में दिलीप यादव के घर पर छापेमारी की.
सीबीआइ की जानकारी मिलते ही वे कार्यालय छोड़कर फरार हो गये. टीम में सीबीआइ के पदाधिकारी के अलावा महगामा बीडीओ उदय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू, बोआरीजोर बीडीओ राजीव कुमार सहित पुलिस बल के जवान थे.
सीबीआइ की टीम में कौन-कौन थे शामिल : टीम में रांची से आये सीबीआइ के इंस्पेक्टर अशोक कुमार, अनीष आनंद, मुकेश कुमार सिंह व सुधीर कुमार, विकास कुमार पाठक, राजकुमार सिंह भी मुख्य रूप से शामिल थे.
मुस्तकीम के घर से िनकलते सीबीआइ टीम के सदस्य एवं ननबैंकिंग कंपनी के संचालक भीष्म पितांबर शर्मा का घर.फोटो। प्रभात खबर
इन कंपनियों के दस्तावेज को खंगाला
रोज वैली, माइक्रो फिनांस, सुराहा, विश्वामित्र परिवार, रियल एग्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कोलकाता वायर, एफियेंस एग्रो लिमिटेड आदि के दस्तावेज को जब्त कर खंगाला गया. सुबह से लेकर शाम पांच बजे नन-बैकिंग कंपनियों के कागजात की बारिकी से जांच की गयी.कई फाइल व कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को सीबीआइ अपने साथ ले गयी.
बसंतराय में कैथिया कोलकाता वायर इंडस्ट्रीज के कार्यालय में भी छापेमारी
सीबीआइ की टीम बसंतराय भी गयी. बसंतराय के कैथिया स्थित परवेज आलम के घर में छापेमारी की गयी. परवेज कोलकाता वायर कंपनी का संचालक था. तकरीबन चार घंटे तक टीम ने छापेमारी की. घर में संचालक परवेज आलम नहीं था. सीबीआइ टीम वहां से बैरंग ही लौट गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel