हादसा. विवाह कार्यक्रम से लौट रहे मंत्री के स्कॉट वाहन व ट्रैक्टर में भिड़ंत
Advertisement
मंत्री के स्कॉट वाहन से एक की मौत
हादसा. विवाह कार्यक्रम से लौट रहे मंत्री के स्कॉट वाहन व ट्रैक्टर में भिड़ंत मंत्री अमर बाउरी व स्काउट वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसकी चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद सड़क स्वत: जाम हो गया. दोनों ओर से वाहनों का आवागमन बंद हो गया. टक्कर इतनी […]
मंत्री अमर बाउरी व स्काउट वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसकी चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद सड़क स्वत: जाम हो गया. दोनों ओर से वाहनों का आवागमन बंद हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री का स्काउट वाहन बहियार में जा गिरा तथा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
गोड्डा/पथरगामा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी के विवाह कार्यक्रम से लौट रहे झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी के स्कॉट वाहन व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी. घटना बुधवार की देर रात की है. दुर्घटना में 38 वर्षीय साइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं मंत्री के स्काॅउट वाहन पर सवार चालक सहित चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गये. सूमो विक्टा वाहन का नंबर जेएच 10 एपी 5140 बताया जाता है. घटना पथरगामा थाना क्षेत्र के अस्पताल व लाइन होटल के बीच की है. मंत्री का काफिला महगामा की ओर से लौट रहा था.
जबकि ट्रैक्टर चालक पथरगामा की ओर जा रहा था. मंत्री श्री बाउरी का निजी सुरक्षा गार्ड महादेव बाउरी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है. शरीर के कई हिस्सों में चोट है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है. वहीं वाहन चालक शिबू दा को भी सीने में चोट की शिकायत है. इलाज किया जा रहा था. इसके अलावे स्काउट वाहन पर सवार मंत्री के तीन अन्य सुरक्षाकर्मी को भी चोट हैं. हालांकि इन्हें आंशिक चोट है. इनका भी इलाज किया जा रहा था. सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ डीके चौधरी, डाॅ सीएल वैद्य सहित डाक्टरों ने घायलों का इलाज किया.
जानकारी होने पर तुरंत पहुंचे गोड्डा एसपी
जानकारी होने पर गोड्डा एसपी संजीव कुमार तुरंत पहुंचे तथा घायलों का हाल लिया. सीएस डाॅ प्रवीण राम से दूरभाष पर संपर्क कर आवश्यक चिकित्सकों को भेजे जाने को भी कहा. वहीं एसडीपीओ अभिषेक कुमार व इंस्पेक्टर अशोक गिरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी परेशान दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement