13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध

कहा, मेरे प्रयास से जीर्णोद्धार कार्य की मिली थी स्वीकृति गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के त्रिवेणी बीयर जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास रविवार को सांसद निशिकांत दुबे ने किया. सांसद अपने समर्थकों के साथ पोड़ैयाहाट के डांड़े गांव पहुंचे और शिलान्यास किया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सांसद ने कहा कि जेवीएम […]

कहा, मेरे प्रयास से जीर्णोद्धार कार्य की मिली थी स्वीकृति
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के त्रिवेणी बीयर जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास रविवार को सांसद निशिकांत दुबे ने किया. सांसद अपने समर्थकों के साथ पोड़ैयाहाट के डांड़े गांव पहुंचे और शिलान्यास किया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सांसद ने कहा कि जेवीएम विधायक विकास कार्य करना नहीं बल्कि क्षेत्र में ठेकेदारी प्रथा को चलाना चाहते हैं.
त्रिवेणी जीर्णोद्धार कार्य की स्वीकृति मेरे प्रयास से हुआ था ना कि विधायक के प्रयास से. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी बीयर का पानी कझिया नदी तक जायेगा और क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा. किसानों के हित के साथ खिलवाड़ पसंद नहीं है. विधायक को यह भी पता नहीं है कितनी राशि से जीर्णोद्धार कार्य होना है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 50 करोड़, पांच लाख रुपये राशि मिली है.
विधायक ने अपने गांव बोहरा की काली मंदिर के लिए एक करोड़ 77 लाख रुपये की स्वीकृति करायी है. जब तक मैं सांसद हूं. इस कार्य से पहले सिंघेश्वरनाथ तथा गुड़मेश्वर नाथ मंदिर को पर्यटन विभाग से बेहतर बनाने के बाद ही बोहरा के कार्य को होने देंगे. कहा: 25 फीसदी नुकसान पर भी फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति राशि देने का ऐलान सरकार कर चुकी है.
जात-जमात से ऊपर उठ कर केंद्र सरकार सबका साथ लेकर सबका विकास कर रही है. इस अवसर पर गोड्डा विधायक अमित मंडल, भाजपा नेता मुनचुन झा, देंवेंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र चौबे, रामजीवन साह, कृष्ण कन्हैया, डबलू भगत, वेद प्रकाश आर्य, प्रेम नंदन मंडल, मधुपुर के जिप अध्यक्ष संजय यादव आदि थे.
विधायक को है शिलान्यास करने का अधिकार : प्रदीप
रविवार सांसद द्वारा त्रिवेणी बियर का शिलान्यास कार्य किये जाने का विरोध करते हुए पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य सरकार के विकास कार्यों का शिलान्यास करने का अधिकार विधायक को है. सांसद सात वर्षों से गोड्डा के लोगों को धोखा देने का काम कर रहे हैं. अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जबरन शिलान्यास कर शिलापट्ट लगवा रहे हैं. उनकी असलियत सामने आ गयी है. कल तक गंगा का पानी पिला रहे थे. अब योजना खटाई में पड़ गयी है.
पेरघोडीह गांव पहुंच योजनाओं का लिया जायजा
सांसद निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट के पेरघोडीह गांव में महात्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल तीन जिला को जोड़ने वाली योजना के डीपीआर को लेकर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित महतो आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की समस्या को सुन कर हर संभव मदद का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें