महगामा : महगामा के जेवीएम कार्यकर्ताओं को महासचिव प्रदीप यादव ने आर्थिक नाकेबंदी को लेकर टास्क दिये. इसको लेकर प्रखंड अध्यक्ष रामदेव यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई.
विधायक श्री यादव ने कहा कि आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम स्थानीय नीति के विरोध को लेकर है. प्राइवेट कंपनियो में आउटसोसिंर्ग के नाम पर बाहरी को नियुक्त किया जा रहा है. मेहरमा सहित ललमटिया में भी जाम को प्रभावी बनाया जायेगा. इस अवसर पर रामदेव यादव सहित मो इकबला, सूर्यनारायण हांसदा, अनुराधा देवी, विकास कुमार, हीरामल गोरायं आदि थे.