गुप्त सूचना पर घर में चल रहे मिल में हुई छापेमारी
महगामा : हगामा थाना के लौगाय स्थित एक घर में अवैध व गुपचुप तरीके से चल रहा मिनी आरा मिल में छापेमारी किया. इस दौरान वन विभाग ने मशीन समेत लकड़ी जब्त कर लिया है. बोआरीजोर रेंजर रामंचद्र पासवान ने मिल मालिक सिंहेश्वर शर्मा पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी है. गलत रूप से मिनी आरा मिल का संचालन हो रहा था. आरा मशीन से लकड़ी कटाई का काम चल रहा था. छापेमारी कर मशीन समेत पंद्रह बोटा लकड़ी को भी जब्त है. डीजल पंप सेट को भी बरामद किया गया है.
