बीते दो दिनों पूर्व अस्पताल से रेफर प्रसूता फरहत खातून की मौत को लेकर परिजनों ने रेफरल अस्पताल महागामा परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान दिवंगत प्रसूता के पति बाबुपूर निवासी मो. मिकाइल, मो. नदीम, शाहजहां सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रसूता फरहत की अस्पताल में नार्मल डिलीवरी होने के बाद अस्पताल में चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने व देर से रेफर किये जाने के कारण मौत हो गयी, जिससे परिजनों में आक्रोश है. धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि महागामा प्रखंड क्षेत्र के 80 फीसदी लोग रेफरल अस्पताल में प्रसव व इलाज कराने आते हैं. लेकिन अस्पताल के बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लोगों का अस्पताल से विश्वास उठता जा रहा है. परिजनों ने प्रसूता की मौत मामले में अस्पताल की चिकित्सा प्रभारी अर्चना मिश्रा को तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित करने की मांग की. मौके पर सीओ डॉ खगेन महतो ने धरनास्थल पर पहुंचकर परिजनों की मांगों को सूनी. इसके बाद परिजनों ने एसडीओ के नाम मांगों से संबंधित मांग पत्र सीओ को सौंपकर मामले में अविलंब कार्रवाई करने की अपील किया. धरना पर बैठे लोगों को सीओ ने वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत कराकर कार्रवाई करने का आश्वसन दिया. इसके बाद धरना पर बैठे लोगों ने तत्काल धरना स्थगित कर दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है