गोड्डा उप चुनाव . चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, सभी दलों ने झोंकी ताकत
Advertisement
जीत की रणनीति के साथ जनता के बीच नेता
गोड्डा उप चुनाव . चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, सभी दलों ने झोंकी ताकत गोड्डा उप चुनाव में सभी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने में जुट गयी है. इसी क्रम में भाजपा के पक्ष में मंत्री नीरा यादव तो झामुमो के पक्ष में हेमंत साेरेन में माेरचा संभाला हैं. देवघर : गोड्डा उपचुनाव […]
गोड्डा उप चुनाव में सभी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने में जुट गयी है. इसी क्रम में भाजपा के पक्ष में मंत्री नीरा यादव तो झामुमो के पक्ष में हेमंत साेरेन में माेरचा संभाला हैं.
देवघर : गोड्डा उपचुनाव के लिए मतदान में अब महज 10 दिन शेष रह गये हैं. जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है, सभी दलों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. सभी प्रमुख दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरी ताकत के साथ जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. गुरुवार को जहां भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के पक्ष में राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने प्रचार-प्रसार किया. वहीं झामुमो प्रत्याशी संजीव मरीक यादव के पक्ष में पूर्व सीएम व झामुमो के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन खुद चुनाव की कमान संभाल रहे हैं.
दूसरी ओर राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में महागंठबंधन की रैली में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित गंठबंधन के कई दिग्गज चुनाव प्रचार करने उतरे हैं. भाकपा माले प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. माले के कई बड़े नेता उनके समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
भाजपा, झामुमो व राजद प्रत्याशी के समर्थन में दलों के दिग्गज जुटे चुनाव प्रचार में
मतदान में महज 10 दिन शेष
चार प्रमुख दल के प्रत्याशी के अलावा 11 निर्दलीय भी बहा रहे हैं पसीना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement