18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविनाश व कंचन के वादों की सुनवाई 22 को

गोड्डा : महिला कोषांग की बैठक सदस्य मुजीव आलम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के असनबनी नीचे टोला की आशमा खातून ने आवेदन देकर प्रताड़ना के मामले को रखा. आवेदन में बताया कि उसकी शादी ठाकुरगंगटी के नसरूद्दीन साईं से हुई है. वह उसके साथ मारपीट करता है. उसने न्याय की […]

गोड्डा : महिला कोषांग की बैठक सदस्य मुजीव आलम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के असनबनी नीचे टोला की आशमा खातून ने आवेदन देकर प्रताड़ना के मामले को रखा. आवेदन में बताया कि उसकी शादी ठाकुरगंगटी के नसरूद्दीन साईं से हुई है. वह उसके साथ मारपीट करता है. उसने न्याय की गुहार लगायी है. सदस्यों ने बताया कि अगले रविवार को दोनों के मामले पर सुनवाई होगी. वहीं सदस्यों ने बताया कि देवदांड़ थाना के बेलबथान गांव की रहने वाली कंचन देवी की तबीयत खराब होने के कारण वह उपस्थिति नहीं हो पायी है.

कंचन देवी व जिला स्कूल रोड दुमका के रहने वाले अविनाश मोदी के वादों की सुनवाई 22 मई को होगी. इस दिन दोनों पक्षों को कोषांग में हाजिर होने को कहा गया है. वहीं एक अन्य मामले में गंगटा गुरुनगर के रहने वाले कुंदन कुमार व अांबेडकर नगर की कविता देवी ने खैरियत रिपोर्ट कोषांग को दिया. इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकट्टा, महिला एएसआइ एसएम सोय, कोषांग सदस्य मो जियाउद्दीन, मो सज्जाद अंसारी, गुलशन आरा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें