14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में भाजपा की मंत्रियों ने ठोकी ताल

आमसभा. भाजपा के तीन मंत्री समेत विधायकों ने सरकार की गिनायी उपलब्धियां, कहा गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के नामांकन के बाद चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में आम सभा को संबोधित करते भाजपा के मंत्रियों व विधायकों ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन देने […]

आमसभा. भाजपा के तीन मंत्री समेत विधायकों ने सरकार की गिनायी उपलब्धियां, कहा

गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के नामांकन के बाद चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में आम सभा को संबोधित करते भाजपा के मंत्रियों व विधायकों ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन देने का आह्वान किया है. मंत्रियों ने विपक्ष पर हमला करते हुए विकास में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया.
गोड्डा : भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के नामांकन के बाद स्थानीय चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में भाजपा नेताओं ने आम सभा कर गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में जीत दोहराने का दावा किया है. आम सभा के दौरान तीन मंत्री, चार विधायकों ने लोगों विकास के नाम पर भाजपा को समर्थन करने का आह्वान किया है. मंत्री राज पलिवार ने कहा कि रघुनंदन मंडल विकास करनेवाले थे.
दुर्भाग्यवश वे नहीं रहें. विकास को आगे बढ़ाने के लिए अमित मंडल को अपना समर्थन देकर सहानुभूति पेश करें. कहा कि सरकार जो काम कर रही है. राज्य विकास की ओर बढ़ रहा है. मंत्री लोइस मरांडी ने अमित मंडल को सीट का उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि पहले यहां दहशत का माहौल रहता था. आज ऐसी स्थिति नहीं है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से संबोधित कर कहा कि हर हाल में बूथ मैनेजमेंट जरूरी है. बगैर बूथ पर काम किये सफलता नहीं मिल सकती है. मंत्री रणधीर सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों से भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया. कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बजट बढ़ाया है. सिंचाई को लेकर राज्य भर में एक लाभ डोभा बनाया जा रहा है. गोड्डा में सिंचाई योजना की स्वीकृति मिली है. कई डोभा तथा तालाब का काम चलाया जा रहा है. तिलकामांझी पावर ग्रीड की स्थापना की जा रही है. सरकार ने कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाये हैं. इस कारण लोगों को वोट कर सरकार को पुन: बेहतर काम करने के लिए प्रतिनिधि चुनकर भेजना चाहिए.
विधायक अशोक भगत ने कहा कि विकास के लिए वो हमेशा आगे बढ़कर काम किया है. आज विपक्ष के लोग लगातार चुनाव को लेकर जमीन का मामला उठा रहे हैं. अन्य क्षेत्र के किसानों की चिंता उन्हें नहीं है. विधान परिषद की ओर से लगातार अड़ंगा लगाकर विकास के खिलाफ काम किया जा रहा है. गोड्डा में जिंदल से उनका मतभेद केवल सुंदर जलाशय के पानी को लेकर थी. ताकि किसानों को समस्या नहीं हो .
विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भाजपा विकास के लिये प्रयत्नशील है. दिवंगत विधायक के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए अमित के पक्ष में मतदान का आह्वान किया. वहीं नागेंद्र महतो ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है. विधायक ताला मरांडी ने रघुवर सरकार को अब तक का सबसे बेहतर सरकार बताया. कहा कि झामुमो ने अब तक राज्य के विकास का काम नहीं किया. पूर्व सांसद हेमलाल मुर्मू ने भी बातों को रखा.
वहीं भाजपा नेता राजेश झा ने दिवंगत विधायक रघुुनंदन मंडल को सरल स्वभाव के व्यक्तित्व होने का लाभ पुत्र अमित को मिलने की बातों पर जोर दिया. अमित मंडल ने कहा कि उनके पिता समाजसेवी थे. समाज को हमेशा जोड़ने का काम किया.समाज सेवा के कारण ही आज लंदन से नौकरी छोड़ कर गांव आ गये है. क्षेत्र के लोगों से महीनों राय शुमारी के बाद चुनाव लड़ने का मन बनाया है. जनता का विश्वास उनके साथ है. मंच की अध्यक्षता राजीव मेहता ने की मंच संचालन अजय साह ने किया.
गंठबंधन दल के आजसू व लोजपा नेता नहीं दिखे : गोडडा में भाजपा के नामांकन के दौरान गंठबंधन दल में शामिल लोजपा तथा आजूस के नेता कहीं नहीं दिखे. नामांकन से लेकर मंच तक ऐसे पार्टी के नेता नजर नहीं आये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें