गोड्डा : गोड्डा धनकुंडा लाइन में आयी खराबी का खामियाजा जिलेवासियों को रविवार की रात भुगतना पड़ा. रविवार को तकरीबन देर शाम 33 केवीए में आयी खराबी के बाद रात भर बिजली बाधित रही. दूसरे दिन सुबह पांच बजे ही शहरवासियों को बिजली नसीब हो पायी. फॉल्ट का पता लगाने में विभाग को घंटों लग गये. तब कहीं जाकर सुबह में विभाग के लाइनमैन द्वारा खराबी को ठीक किया जा सका. इस माह में 33 केवी में चार से पांच खराबी आयी है. जिसके कारण लाइट शहरवासियो को नहीं मिल पायी है.
BREAKING NEWS
33 केवीए में आयी खराबी रतजगा को मजबूर लोग
गोड्डा : गोड्डा धनकुंडा लाइन में आयी खराबी का खामियाजा जिलेवासियों को रविवार की रात भुगतना पड़ा. रविवार को तकरीबन देर शाम 33 केवीए में आयी खराबी के बाद रात भर बिजली बाधित रही. दूसरे दिन सुबह पांच बजे ही शहरवासियों को बिजली नसीब हो पायी. फॉल्ट का पता लगाने में विभाग को घंटों लग […]
नुनाजोर के पास आयी खराबी : विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महगामा गोड्डा के बीच नूनाजोर नहर के पास तार कट जाने के कारण बिजली नहीं मिल पायी. फाॅल्ट ढ़ूढने में विभाग को तीन से चार घंटे लगे.
बड़ी खराबी होने के साथ ही विभाग कोमा में चला जाता है.सरकारी नंबर प्राय: काम करना बंद कर देते हैं. विभाग के कर्मी मोबाइल स्वीच आॅफ कर देते हैं या फिर तकनीकी खराबी आ जाती है. कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता रिंग होने के बाद भी जानकारी देना तक उचित नहीं समझते हैं. जिसके कारण शहरवासियों का गुस्सा विभाग पर फूटना जायज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement