गोड्डा : पोड़ैयाहाट के अमवार की प्रसूता आशालीना हेंब्रम के प्रसव के दौरान मौत के मामले को लेकर जांच के लिए सिविल सर्जन ने एक जांच टीम गठन किया था. स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने पुरी तरह जांच कर मामले में सोमवार को सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपेगी. शनिवार को शहर के निजी क्लिनिक में प्रसूता की नवजात को जन्म देने के बाद मौत हो गयी थी.
Advertisement
आज जांच रिपोर्ट सौंपेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के अमवार की प्रसूता आशालीना हेंब्रम के प्रसव के दौरान मौत के मामले को लेकर जांच के लिए सिविल सर्जन ने एक जांच टीम गठन किया था. स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने पुरी तरह जांच कर मामले में सोमवार को सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपेगी. शनिवार को शहर के निजी क्लिनिक […]
इस मामले को लेकर परिजनों ने निजी क्लिनिक में तोड़-फोड़ कर हंगामा किया था. इस मामले में परिजनों ने महिला चिकित्सक पर राशि मांगने व इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया था. परिजनों के अपील पर स्वयं पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने मामले में संज्ञान लेते हुए शनिवार को ही सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर निजी क्लिनिक व चिकित्सक पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया था.
सिविल सर्जन ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम में एसीएमओ डॉ बनदेवी झा, डीएलओ डॉ राम प्रसाद व डीटीओ डॉ सतीश को पूरे मामले की जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट देने का सीएस को निर्देश दिया है.
महिला चिकित्सक के समर्थन में उतरे एमआर
रविवार को बीएसएसआर संगठन के बैनर तले राजीव सिंह की अध्यक्षता में एमआर की बैठक हुई. जिसमें निजी क्लिनिक के महिला चिकित्सक डॉ किरण जायसवाल के साथ अभद्र व्यवहार व क्लिनिक में तोड़फोड़ के मामले में विरोध जताया. कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. यह घटना बहुत की निंदनीय है.
एक महिला बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना न्याय संगत नहीं है. इसका बीएसएसआर यूनियन पुरजोर विरोध करती है. बैठक के दौरान प्रदीप कुमार सिन्हा, राजेश कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार भगत, तुहीत कुमार दता, विनय झा, अमित दुबे, गुंजन झा, रमन झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement