6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा : डॉ किरण जायसवाल क्लिनिक का मामला

निजी क्लिनिक में महिला की मौत, हंगामा गोड्डा : गोड्डा में एक महिला की जान चिकित्सक की लापरवाही के कारण चली गयी. आरोप है कि डॉ किरण जायसवाल के क्लिनिक में महज पांच हजार रुपये की खातिर महिला के इलाज में देरी हुई, जिससे उसकी मौत हो गयी. इससे बौखलाये परिजनों ने अस्पताल में हंगामा […]

निजी क्लिनिक में महिला की मौत, हंगामा

गोड्डा : गोड्डा में एक महिला की जान चिकित्सक की लापरवाही के कारण चली गयी. आरोप है कि डॉ किरण जायसवाल के क्लिनिक में महज पांच हजार रुपये की खातिर महिला के इलाज में देरी हुई, जिससे उसकी मौत हो गयी. इससे बौखलाये परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. इस मामले में परिजनों ने थाने में चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं डाॅ किरण ने भी मृतका के पति पर जान मारने की प्राथमिकी दर्ज है.
बेहतर इलाज के लिए लायी गयी थी गोड्डा : बताया जाता है कि पोड़ैयाहाट के अमुवार दिकवानी गांव की पारा शिक्षिका आशालीन हेंब्रम (35) को शुक्रवार की रात पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर किया गया था. परिजनों ने उसे गोड्डा सदर अस्पताल लेकर आये. यहां पर गंभीर स्थिति देख सीधे डा किरण जायसवाल के प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के लिए पहुंचे. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे नवजात शिशु को जन्म देने के बाद आशालीन की मौत डा किरण जायसवाल के निजी क्लिनिक में हो गयी.
क्लिनिक में 15 हजार जमाने पर हुअा था ऑपरेशन : परिजनों का आरोप है कि क्लिनिक में 15 हजार रुपये जमा करने के बाद प्रसूता का आॅपरेशन कर नवजात को जन्म दिया गया. नवजात फिलहाल बिल्कुल ठीक है. आपरेशन होने के थोड़े देर बाद ही प्रसूता
निजी क्लिनिक में…
बेहोश होकर तड़पने लगी. परिजनों ने मौके पर मौजूद नर्स सुलोचना देवी व चिकित्सक को इलाज के लिये कहा. लेकिन क्लिनिक प्रबंधन की आेर से दोबारा पांच हजार की मांग की. इसी बीच प्रसूता की अनदेखी होने पर मौत हो गयी.
मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा : मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ की. इस मामले में दोनों ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका की ओर से पति अनिल सिंह ने महिला चिकित्सक डा किरण जायसवाल पर इलाज के एवज में 20 हजार रुपये मांगने तथा इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते कांड संख्या 92/16 के तहत मामला दर्ज कराया है.
वहीं डा किरण ने भी मृतका के पति अनिल सिंह व अज्ञात बूढ़ी औरत पर गला घोटकर जान मारने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 93/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही क्लिनिक परिसर में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है.
डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप
पति अनिल सिंह ने थाने में चिकित्सक के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
कहा, ऑपरेशन के बाद दोबारा मांगी जा रही थी पांच हजार
राशि में देरी के कारण हुई प्रसूता की मौत
डॉ किरण ने भी दर्ज करायी अनिल सिंह पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी
पोड़ैयाहाट के अमुवार दिकवानी गांव की रहनेवाली थी आशालीन हेंब्रम
मामले को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका की पति अनिल सिंह व डा किरण जायसवाल की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
-अरुण कुमार, इंस्पेक्टर, नगर प्रभाग
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel