29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की चपेट में आने से हाइवा जला

चिप्स उतारने के दौरान डाला से तार में हुआ स्पार्क हाइवा का तीन जोड़ा पहिया जला, चालक ने बचायी जान हाइवा मालिक को डेढ़ से दो लाख का नुकसान गोड्डा : 11 केवीए तार की चपेट में आने से हाइवा का तीन जोड़ा पहिया जल गया. शॉट सर्किट होने से हादसा हुआ. हालांकि चालक की […]

चिप्स उतारने के दौरान डाला से तार में हुआ स्पार्क

हाइवा का तीन जोड़ा पहिया जला, चालक ने बचायी जान
हाइवा मालिक को डेढ़ से दो लाख का नुकसान
गोड्डा : 11 केवीए तार की चपेट में आने से हाइवा का तीन जोड़ा पहिया जल गया. शॉट सर्किट होने से हादसा हुआ. हालांकि चालक की जान बाल बाल बच गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. हाइवा ट्रक का मालिक नरसिंह साह बताये जा रहे हैं . मिली जानकारी के अनुसार हाइवा पर चिप्स लदा था. शहर के गंगटा मुहल्ले में भवन निर्माण कार्य को लेकर चिप्स उतारा जा रहा था. इसी बीच हाइवा का डाला 11 केवीए तार की चपेट में आ गया.
शॉट सर्किट होने से चालक ने वाहन से कूदकर हंगामा किया तथा पहिये को पानी से बुझाया गया. नगर थाना की पुलिस को भी मामले की जानकारी मिली. एएसआइ शीतल पासवान द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की गयी. हाइवा मालिक को तकरीबन डेढ़़ से दो लाख का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें