कब निबटेगी हमारी समस्याएं
वर्षों से लोग समस्याओं को लेकर परेशान हैं. योजनाएं तो सरकार द्वारा कई चलायी जाती रहती है मगर इसका कोई लाभ धरातल पर नहीं दिखता है.
रानीश्वर : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम मंगलवार को रानीश्वर प्रखंड के नांदना गांव में चलाया गया़ जिसमें ग्रामीण एकजुट हुए और प्रभात खबर टीम के साथ समस्याएं साझा की़ ग्रामीणों ने बताया कि गरमी के मौसम में गांव में पानी की भीषण संकट उत्पन्न हो गयी है़ जबकि पानी की व्यवस्था के लिए न ही पंचायत स्तर से और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल की जा रही है़ स्कूल के पास एक चापानल हैं, जिसके भरोसे ग्रामीण है. गांव में कई चापानल खराब हो गये हैं और कई चापानलों से कम पानी निकल रहा है़
इधर गांव में करीब चार साल पहले पानी टंकी का निर्माण कर पाइप लाइन बिछाने के लिए डीप बोरिंग किया गया है़ लेकिन चार साल बाद भी पेयजलपूर्ति शुरू नहीं हो पायी है. नांदना गांव में सिंचाई की भी समस्या गंभीर बनी हुई. अधिकांश परिवार कृषि पर निर्भर हैं, ऐसे में 15 सालों से नहर में पानी नहीं पहुंचा है. लिहाजा किसानों को भगवान भरोसे खेती करना पड़ रहा है़ वहीं गांव में शौचालय भी नहीं बन पायी है.
