11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यक्रम. झामुमो गोड्डा जिला स्थापना दिवस पर झामुमो ने किया आंदोलन का एलान

भूमि अधिग्रहण व स्थानीय नीति का विरोध गोड्डा में रविवार को जेएमएम का जिला स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान झामुमो के कई दिग्गज जुटे और रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. झामुमो नेताओं ने सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति व स्थानीयता नीति की जमकर आलोचना की. भाजपा की सरकार को हर मोरचे पर विफल […]

भूमि अधिग्रहण व स्थानीय नीति का विरोध

गोड्डा में रविवार को जेएमएम का जिला स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान झामुमो के कई दिग्गज जुटे और रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. झामुमो नेताओं ने सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति व स्थानीयता नीति की जमकर आलोचना की. भाजपा की सरकार को हर मोरचे पर विफल बताया
गोड्डा : पूर्ण बहुमत की सरकार ने झारखंड में काला कानून बनाया है. रघुवर सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबी है. कोई योजना धरातल में नहीं उतरी है. यह सरकार झूठ का पुलिंदा है. मुख्यमंत्री भी झूठ बोलते हैं. यह बातें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार देर रात झामुमो के जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में कही. कहा कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. दिन दहाड़े हत्या, दुष्कर्म व चारी हो रही है. सरकार का इन पर कोई अंकुश नहीं है.
श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया है. भाजपा तनाव पैदा कर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करती है. अब आदिवासी मूलवासी की जमीन को हड़प कर उन्हें भगाने का प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इस अभियान में लगे हैं. व्यापारियों को सस्ती कीमतों पर जमीन देकर लूटने काम कर रहे हैं. लेकिन सरकार को यह पता नहीं है कि एसपीटी एक्ट संताल की जमीन की रक्षा करने के लिए है. यहां भूमि अधिग्रहण का कोई कानून नहीं चलेगा.
जब जमीन ही नहीं रहेगा तो मूलवासी कहां रहेंगे. इसलिए यह जरूरी है कि इसके विरोध में लड़ाई लड़ी जाये. ये बातें देर से पहुंचे श्री सोरेन ने सर्वप्रथम गांधी मैदान में जिला स्थापना दिवस समारोह में कहीं. सबसे पहले उन्होंने पार्टी का झंडा फहरा कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान झामुमो नेताओं ने सरकार के भूमि अधिग्रहण नीति की जमकर आलोचना की. झामुमो नेेताओं ने कहा कि झारखंडियों के साथ अन्याय हुआ है.
इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने कहा कि रघुवर सरकार लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है. जमीन की दर घटा कर आदिवासी पहाड़िया संथाल को बेघर कर रही है. यह सरकार अडाणी से पैसे लेकर कॉरपोरेट घरानों को मदद कर रही है. श्री हांसदा ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो दलाली नहीं करता है. अगर गरीब लोगों के लिए उन्हें चोर, नक्सली या आतंकबादी बनना पड़े भी तो वह तैयार है.
उनका सीना सरकार की गोली खाने के लिए भी तैयार है. श्री हांसदा ने 14 माह के हेमंत सोरेन सरकार और भाजपा के एक साल की सरकार की तुलना की और कहा कि यह सरकार पूरी तरह से गरीब विरोधी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बगैर खतियान के लोगों को लाभ देने के लिए 1932 से हटा कर 1986 तय कर स्थानीय नीति बनाया है.
यह नुकसान मूलवासियों का हुआ है. कहा कि अब सरकार को धूल चटाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपनी मुट्ठी को मजबूत करें तीर-धनुष को ऊपर उठायें और सरकार के छल का विरोध करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने की. गोड्डा जिला परिषद सदस्यों द्वारा बड़ा माला पहना कर श्री सोरेने का अभिनंदन किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम, नलीन सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी ने भी अपनी बातों को रखा.जिला स्थापना दिवस समारोह में देवघर की निर्मला भारती, अशोक चौधरी, प्रो कय्युम अंसारी, प्रो वीरेंद्र सिंह, रवींद्र महतो, घनश्याम यादव, रघु यादव, पुष्पेंद्र टुडू, दुमका जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, जहूर अंसारी, महादेव मड़ैया नेभी संबोधित किया. मंच संचालन जिला सचिव बासुदेव सोरेन ने किया.
वर्षों बाद दिखी मंच पर झामुमो की एकता
जिला स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताआें की जुटी भीड़
आकर्षक मंच ने स्थापना दिवस को बनाया शानदार
रविवार को रात्रि के वक्त झारखंड मुक्ति मोरचा के स्थापना दिवस में वर्षों बाद मंच पर पार्टी नेताओं की एकता तथा भीड़ दिखी. गोड्डा उप चुनाव के वक्त स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हेमंत सोरेन, विजय हांसदा, हाजी हुसैन अंसारी, शशांक शेखर भोक्ता, लोबिन सोरेन आदि नेताओं के साथ साथ पार्टी के लगभग सभी केंद्रीय पदाधिकारियों व जिला के विभिन्न प्रखंडों के नेता व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को मजबूती प्रदान किया.
करीब चार वर्ष बाद झामुमो के स्थापना दिवस की सफलता का श्रेय जिलाध्यक्ष राजेश मंडल के साथ उनके पार्टी के सभी कोर कमेटी के सदस्यों को दी गयी. कार्यक्रम की सफलता का एक और कारण गांधी मैदान में बने आकर्षक मंच से भी है. झारखंड मुक्ति मोरचा के झंडे के कलर में पूरे मंच को बेहतर डिजाइन दिया गया था. झारखंड मुक्ति मोरचा ने पहली बार किसी कार्यक्रम के लिए इस तरह के मंच को तैयार किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel