सामूहिक उपनयन संस्कार 11 अप्रैल को
शिवपुर मंदिर परिसर में ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट करेगा आयोजन
काशीनाथ मिश्र बने उपनयन संस्कार समिति के संयोजक
गोड्डा : स्थानीय शिवपुर मंदिर में इस वर्ष भी सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन होने जा रहा है. ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट के काशीनाथ मिश्र ने बताया कि नि:शुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार को लेकर गुरुवार को विद्यापति सांस्कृतिक कार्य परिषद कार्यालय में प्रोफेसर जयकांत ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया गया है. सर्वसम्मति से 11 अप्रैल को शिवपुर मंदिर में बटुक बटुआ का उपनयन संस्कार हो इसके लिए प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा हुई.
बटुक बटुआ के परिजन पंजीकरण कराकर संस्कार महायज्ञ को सफल बनाने का काम करें. इसके लिए समाज के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए विद्यापति सांस्कृतिक कार्य परिषद कार्यालय में प्रतिदिन साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक पंजीयन कार्य किया जायेगा. नि:शुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार समिति के संयोजक काशीनाथ मिश्र को बनाया गया है.
