21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघाकोल की उप मुखिया बनीं तरन्नुम

बसंतराय : बाघाकोल पंचायत भवन में बीडीओ राम बालक कुमार की उपस्थिति में उप मुखिया का चुनाव कराया गया. उपमुखिया पद के लिए दो ने दावेदारी पेश की. इसके बाद वाेटिंग करायी गयी. इसमें तरन्नुम को सात व सुलतान अहमद को सात वोट मिले. बराबर का वोट मिलने के बाद मुखिया ममता देवी से तरन्नुम […]

बसंतराय : बाघाकोल पंचायत भवन में बीडीओ राम बालक कुमार की उपस्थिति में उप मुखिया का चुनाव कराया गया. उपमुखिया पद के लिए दो ने दावेदारी पेश की. इसके बाद वाेटिंग करायी गयी. इसमें तरन्नुम को सात व सुलतान अहमद को सात वोट मिले. बराबर का वोट मिलने के बाद मुखिया ममता देवी से तरन्नुम के पक्ष में वोट डाला. इसके बाद तरन्नुम को उप मुखिया घोषित कर दिया गया. बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी. इस अवसर पर रूपेश कुमार शर्मा, मोलिम आलम आदि थे.

धान क्रय केंद्र खुला
महगामा. प्रखंड के केचुआ चौक पर शुक्रवार को धान क्रय केंद्र का उदघाटन सहकारिता पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें