बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के सुस्ती पंचायत के बसंतराय-गोड्डा मुख्य मार्ग पर महेशपुर ब्यॉज हॉस्टल के पास अनियंत्रित ओमनी की चपेट में आने से 16 वर्षीय पार्वती कुमारी की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना शुक्रवार की देर शाम हुई. जानकारी के अनुसार महेशपुर गांव निवासी पितांबर यादव की पुत्री पार्वती महेशपुर गांव के खेत से धान काट कर लौट रही थी.
इसी क्रम में गोड्डा से बसंतराय की ओर तेज रफ्तार से जा रही सादे रंग की ओमनी युवती को धक्का मार कर फरार हो गया. बाद में जुटे ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया.
युवती की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोड्डा-बसंतराय मुख्य मार्ग के महेशपुर गांव के पास मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर बसंतराय थाना प्रभारी संजय कुमार पासवान जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीण मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे.