28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::??????? ?? ????? ??? ?????? ?????????? ?????

ओके::बसंतराय के रूपनी में निकाला मोहम्मदिया जुलूस तस्वीर: 13 जुलूस निकालते मुसलमानप्रतिनिधि, बसंतरायबसंतराय प्रखंड के रूपनी गांव में मुसलिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मोहम्मदिया जुलूस निकाला. रूपनी गांव से जुलूस निकाल कर पुरे गांव का भ्रमण कर मजार पहुंचा. यहां पर मौलाना मोहसीन रजा मिशवाही द्वारा फातेहा व दरूद पढ़ी गयी. इसके बाद जुलूस वापस […]

ओके::बसंतराय के रूपनी में निकाला मोहम्मदिया जुलूस तस्वीर: 13 जुलूस निकालते मुसलमानप्रतिनिधि, बसंतरायबसंतराय प्रखंड के रूपनी गांव में मुसलिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मोहम्मदिया जुलूस निकाला. रूपनी गांव से जुलूस निकाल कर पुरे गांव का भ्रमण कर मजार पहुंचा. यहां पर मौलाना मोहसीन रजा मिशवाही द्वारा फातेहा व दरूद पढ़ी गयी. इसके बाद जुलूस वापस गांव लौटने के क्रम में नातिया कलाम पढ़ कर मरहब्बा नारों से गुंजायमान रहा. इसके अलावा बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के भट्टा गांव, कदमा गांव, काशिम अली टीकर गांव, शाहपुर बेलडीहा गांव से भी मोहम्मदिया जुलूस अकीदतमंदों द्वारा निकाली गयी. जुलूस विभिन्न स्थानों पर घूम कर शाहपुर बेलडीहा मजार शरीफ पर पहुंचा. यहां भी फातेहा दरूद पढ़ी गयी.शरबत व सिरनी का वितरणजुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत व सिरनी का इंतजाम किया गया था. लोगों के बीच शरबत व सिरनी बांटा गया. इस दौरान मो सजमुद्दीन, मो शरीफ आलम, महमूद आल, आफताब आलम, हाजी अब्दुल गनी, मो महफूज अली, मो जफर अली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें