29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ?? ??????? ?????? ?? ????? ?????? ????? ?? ??????

ओके::पंदाहा को सामूहिक प्रयास से आदर्श पंचायत बनाने का संकल्पफ्लैग-पंदाहा पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का गेट-टू-गेदर- मुखिया, दो पंसस व 16 वार्ड सदस्य थे शामिल तस्वीर: 01 मुखिया सुशीला देवी के साथ पंसस व अन्य, 02 उपस्थित वार्ड सदस्यनगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के पंदाहा पंचायत के लक्ष्मी नगर में पंदाहा पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का […]

ओके::पंदाहा को सामूहिक प्रयास से आदर्श पंचायत बनाने का संकल्पफ्लैग-पंदाहा पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का गेट-टू-गेदर- मुखिया, दो पंसस व 16 वार्ड सदस्य थे शामिल तस्वीर: 01 मुखिया सुशीला देवी के साथ पंसस व अन्य, 02 उपस्थित वार्ड सदस्यनगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के पंदाहा पंचायत के लक्ष्मी नगर में पंदाहा पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का गेट-टू-गेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुखिया सुशीला देवी के नेतृत्व में जुटे दो पंचायत समिति सदस्य व 16 वार्ड सदस्यों ने कार्यक्रम में शिकरत की. सर्वप्रथम सभी प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पंदाहा पंचायत के तीव्र विकास कार्य को लेकर एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया गया. सभी उपस्थित मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्यों द्वारा पंदाहा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प दोहराया गया.इमानदारी से क्षेत्र का करना है विकास: सुशीलापहली बार मुखिया बनी सुशीला देवी ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे से पंदाहा पंचायत में सभी नये प्रतिनिधियों को चुना है उनका विश्वास नहीं टूटने देंगे. जनता के विश्वास पर खरा उतर कर इमानदारी से क्षेत्र का विकास करेंगे.नये वार्ड सदस्यों के हौसले बुलंदगेट-टू-गेदर के दौरान सभी वार्ड सदस्यों के पंचायत के विकास को लेकर एक लकीर आपसी तालमेल की खींची गयी है. सभी ने एक स्वर में कहा कि हौसला हमारा बुलंद है. पंदाहा पंचायत का सर्वागींण विकास करेंगे.गेट-टू-गेदर में ये हुए शामिलमुखिया सुशीला देवी, पंसस सुनीता देवी, नारायण साह, वार्ड एक के वार्ड सदस्य रीता देवी, वार्ड दो के हेमलाल मुर्मू, वार्ड तीन के रंजन कुमार महतो, वार्ड चार के शीला देवी, वार्ड पांच के दीपक ठाकुर, वार्ड छह के तैयब अंसारी, वार्ड सात के नजमुन बीबी, वार्ड आठ के कपिल यादव, वार्ड नौ के तपेश्वर कुमार साह, वार्ड दस के उमेश रविदास, वार्ड 11 की शांति देवी, वार्ड 12 की रूपवती देवी, वार्ड 13 के तेजनारायण सिंह, वार्ड 14 की संध्या देवी, वार्ड 15 की निर्मला देवी व पंचायत सेवक नारायण कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें