13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???:: ???? ?? ??? ??-?? ??? ???? ??? ??????

ओके:: इलाज के लिए घर-घर भीख मांग रही तमन्ना फ्लैग-घर की आर्थिक स्थिति खराब, पिता की बीमारी से हालत गंभीरतस्वीर: 18 तमन्ना कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा शहर के असनबनी मुहल्ला की 11 साल की तमन्ना अपने पिता के इलाज के लिए घर-घर भीख मांग रही है. तमन्ना असनबनी निवासी मो नेजाम की पुत्री है. तमन्ना ने […]

ओके:: इलाज के लिए घर-घर भीख मांग रही तमन्ना फ्लैग-घर की आर्थिक स्थिति खराब, पिता की बीमारी से हालत गंभीरतस्वीर: 18 तमन्ना कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा शहर के असनबनी मुहल्ला की 11 साल की तमन्ना अपने पिता के इलाज के लिए घर-घर भीख मांग रही है. तमन्ना असनबनी निवासी मो नेजाम की पुत्री है. तमन्ना ने बताया कि उसके पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. गोड्डा के चिकित्सकों ने जवाब दे दिया है. भागलपुर ले जा कर इलाज कराने की सलाह चिकित्सकों ने दी है. तमन्ना ने बताया कि असनबनी के उपर टोला में मसजिद से थोड़ी दूर पर उसका घर है. उसके घर में पिता के अलावा मां फरहाना हैं. जिसका पिछले दिनों हाथ टूट गया था. घर का खर्च चलाने वाले उसके पिता खाट पर हैं. इस कारण उसके घर की हालत बिगड़ गयी है. पिता का बेहतर इलाज नहीं हुआ तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है. तमन्ना ने बताया कि असनबनी के कुछ लोगों ने मदद किया है. लेकिन और भी आर्थिक मदद की जरूरत है. इसलिए दो तीन दिनों से घर-घर घूम कर भीख मांग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें