ओके::पथरगामा के गंगटाकला पंचायत के लाभुकों को दो माह से नहीं मिला खाद्यान्न-दुकानदार ने झाड़ा पल्ला-ग्रामीणों ने की डीसी से शिकायत -पथरगामा प्रखंड के गंगटाकला के ग्रामीणों को दो माह से नहीं मिला खाद्यान्न संवाददाता, गोड्डापथरगामा प्रखंड के गंगटाकला पंचायत के गंगटाकला के लाभुकों को दो माह से खाद्यान्न नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीसी को आवेदन देकर की है. ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकानदार रंजन कुमार सिंह ने अक्तूबर तथा नवंबर माह में केवल केरोसिन ही वितरित किया है. खाद्यान्न की मांग करने पर बताया कि अब तक चावल प्राप्त नहीं हुआ है. जबकि पास के दूसरे गांव के दुकानदारों द्वारा दो माह का खाद्यान्न का वितरण कर दिया गया है. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत करते हुये डीसी से आवश्यक पहल की मांग की है. ग्रामीणों में दिलीप यादव, सुमन कुमार, छोटू कुमार, विनोद कुमार यादव, मोतीलाल यादव, सर्गुण कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, चुन्नू मांझी, हीरा यादव, ममता देवी, फोटो यादव सहित सौ की संख्या में लोगों के हस्ताक्षर शामिल हैं. ……………………………………..छूटे हुये परिवारों का भी फार्म भरा जायेगा: डीसी गोड्डा. गत दिनों प्रेस वार्ता के दौरान डीसी हर्ष मंगला ने बताया था कि जिले के वैसे परिवार जिसका कार्ड या फिर परिवार का नाम नहीं जुड़ पाया है उसके लिए फार्म भराया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से एक फार्म तैयार किया गया है जिसमें छूटे हुये लोगों का नाम चढ़ाया जायेगा. श्री मंगला ने इस बात की भी जानकारी दी है कि यदि गांव के किसी ऐसे परिवार जिसका नाम गलत तरीके से जुड़ गया है उसके लिए भी फार्म उपलब्ध है. आवेदन भरकर जमा कर दें.
BREAKING NEWS
???::??????? ?? ???????? ?????? ?? ??????? ?? ?? ??? ?? ???? ???? ?????????
ओके::पथरगामा के गंगटाकला पंचायत के लाभुकों को दो माह से नहीं मिला खाद्यान्न-दुकानदार ने झाड़ा पल्ला-ग्रामीणों ने की डीसी से शिकायत -पथरगामा प्रखंड के गंगटाकला के ग्रामीणों को दो माह से नहीं मिला खाद्यान्न संवाददाता, गोड्डापथरगामा प्रखंड के गंगटाकला पंचायत के गंगटाकला के लाभुकों को दो माह से खाद्यान्न नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement