ओके :: सीएस ने मेडिकल ऑफिसर को दिये निर्देशटीकाकरण कार्य में करें सुधारसंस्थागत प्रसव में सुधार करने के दिये निर्देश सहिया राशि का भुगतान खाता में किये जाने का निर्देश तस्वीर: 18 निर्देश देते सीएस डॉ शाही, 19 व 20 उपस्थित मेडिकल ऑफिसर व स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डासिविल सर्जन कार्यालय सभागार में बुधवार को सीएस डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में मेडिकल ऑफिसर व स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित हुई. सीएस श्री शाही ने कहा कि टीकाकरण कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. इस कार्य में सुधार लायें. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों को में भी सुधार लाने का निर्देश दिया. अब सहिया का खाते में होगा भुगतानडॉ शाही ने बताया कि सभी एमओवाइसी को सहिया के खाते में भुगतान करने का निर्देश दिया. कहा: किसी भी प्रकार का लंबित मानदेय का भुगतान अविलंब करें. कहा: ममता वाहन के सही से संचालन नहीं होने से संस्थागत प्रसव में गिरावट आयी है. एमओवाइसी को संस्थागत प्रसव को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया. गर्भवती को 100 रुपये खाना के लिए देने का निर्देशसीएस डॉ श्री शाही ने गर्भवती को प्रसव से पूर्व अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में भरती रहने पर 100 रुपये पौष्टिक खाना के लिए देने का निर्देश दिया. सीएस डॉ शाही ने कहा कि मच्छरों के प्रकोप बढ़ने से मलेरिया के केस मिल रहे हैं. पीएफ मलेरिया से मौत होने की संभावना रहती है. पीएफ मलेरिया का ईलाज ढंग से किये जाने का निर्देश दिया. मलेरिया रोगी पुरी कीट की दवा का सेवन कर लेंगे तो मलेरिया से मुक्ति मिल जायेगी.राजाभीठा, सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर में दवा किट उपलब्धसीएस डॉ शाही ने कहा कि राजाभीठा, सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर सेंटर में मलेरिया से निबटने के लिए दवा किट उपलब्ध करा दी गयी है. ग्रामीण अपने मलेरिया रोगी को सरकारी अस्पताल में ही ले जाकर ईलाज करायें.बैैठक में एसीएमओ डॉ रामजी भगत, डीटीओ डॉ अंबिका प्रसाद, डॉ आर पासवान, डॉ जेपी भगत, डीपीसी रणधीर प्रसाद, डैम सुबोध कुमार आदि थे.
??? :: ???? ?? ?????? ????? ?? ???? ???????
ओके :: सीएस ने मेडिकल ऑफिसर को दिये निर्देशटीकाकरण कार्य में करें सुधारसंस्थागत प्रसव में सुधार करने के दिये निर्देश सहिया राशि का भुगतान खाता में किये जाने का निर्देश तस्वीर: 18 निर्देश देते सीएस डॉ शाही, 19 व 20 उपस्थित मेडिकल ऑफिसर व स्वास्थ्य कर्मीनगर प्रतिनिधि, गोड्डासिविल सर्जन कार्यालय सभागार में बुधवार को सीएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement