29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???????. 2400 ??????? ????? ??? ?? ???????? ????? ???

अके :: खुशखबरी. 2400 क्विंटल गेहूं बीज से आच्छादित होंगे खेतकिसानों को सहकारी संस्थाओं की ओर से मिलेंगे गेहूं के बीजसहकारी संस्थाओं को सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराये गये बीजपहले खेप में 1400 क्विंटल बीज की हुई आपूर्ति तसवीर:17 खेतो की प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा जिले के किसानों के लिये खुशखबरी है. अब किसानों को ऊंची दर […]

अके :: खुशखबरी. 2400 क्विंटल गेहूं बीज से आच्छादित होंगे खेतकिसानों को सहकारी संस्थाओं की ओर से मिलेंगे गेहूं के बीजसहकारी संस्थाओं को सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराये गये बीजपहले खेप में 1400 क्विंटल बीज की हुई आपूर्ति तसवीर:17 खेतो की प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा जिले के किसानों के लिये खुशखबरी है. अब किसानों को ऊंची दर पर गेहूं की बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका कारण है कि जिला सहकारिता विभाग की औैर से सहकारी संस्थाओं व पैक्स को पहले खेप में सब्सिडी पर 1400 क्विंटल गेहूं का बीज उपलब्ध करा दी गयी है. जिला सहकािरता पदाधिकारी सुरेश तिर्की ने कहा कि जिले के हिस्से में 2400 क्विंटल बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है. पहले खेप में 1400 क्विंटल बीज दिया जा चुका है. इन बीजों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाना है. बीज की आपूर्ति उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम व राष्ट्रीय बीज निगम से की गयी है. कृषि विभाग की ओर से भी बांटे जायेंगे बीज जिला कृषि विभाग की ओर से भी बीजों की आपूर्ति की जानी है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत चना बीज की आपूर्ति चयनित प्रखंड के संकुलों के लिए की गयी है. संकुलस्तर पर चना व गेहूं का बीज वितरण किया जायेगा. पैक्स के माध्यम से बीज बांटने वाले संस्थाओं की संख्याप्रखंड पैक्सगोड्डा 06पोड़ैयाहाट 02बसंतराय 03महगामा 02ठाकुरगंगटी 05पथरगामा 04मेहरमा 05बोआरीजोर 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें