ओके::गुस्साये ग्रामीणों ने किया हंगामाफ्लैग-कोल्हुआ के ग्रामीणों को तीन माह से नहीं मिला अनाज व केरोसिन -डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की-तय दर से अधिक राशि लेने व कम अनाज व तेल देने का भी आरोप लगाया-मौके पर ही दूरभाष के माध्यम से की एमओ से शिकायत-डीलर पर कार्रवाई की मांगतस्वीर: 01 हंगामा करते ग्रामीणप्रतिनिधि, पथरगामाजन वितरण प्रणाली व्यवस्था में गड़बड़ी रोके नहीं रूक रही है. आये दिन जिले से इस तरह की शिकायत आ रही है. प्रखंड के चिलरा पंचायत अंतर्गत कोल्हुआ गांव के ग्रामीणों ने चावल व केरोसिन नहीं मिलने के कारण जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साये लाभुकों ने डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें तीन माह से चावल व केरोसिन नहीं मिल रहा है. बुधवार को लाभुक गांव के डीलर वीणा देवी से मिलकर चावल व केरोसिन देने की मांग की. लेकिन लाभुकों को अनाज व केरोसिन नहीं मिल सका. ग्रामीणों का कहना है कि डीलर मनमानी करती है. जब भी उनके पास चावल व केरोसिन मांगने जाते हैं डीलर के पति श्रीकांत भगत डांट-डपट कर भगा देते हैं. लाभुकों ने आरोप लगाया है कि तीन माह पूर्व डीलर द्वारा 35 किलो की जगह 25 किला चावल दिया गया था. जबकि चार लीटर केरोसिन की जगह महज तीन लीटर केरोसिन देकर जबरन कार्ड पर 35 किलो चावल व चार लीटर केरोसिन चढ़ा दिया गया था. वहीं तय दर से ज्यादा राशि भी ली गयी थी. हंगामा करने वाले लाभुकों में दिनेश हांसदा, अनिल किस्कू, संत सोरेन, बाबुराम सोरेन, पल्लु किस्कू, ताला सोरेन, उर्मीला सोरेन, मंजू सोरेन, मीरू मुर्मू, शिवनंदन सोरेन, किश्मत टुडू आदि थे. मौके से ही ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रखंड एमओ से की और डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की.—————————-लाभुकों का आरोप निराधार है.-वीणा देवी, डीलर, चिलरा चैनपुर.—————————-ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जायेगी. – अचल पांडेय, एमओ पथरगामा.
BREAKING NEWS
???::???????? ????????? ?? ???? ??????
ओके::गुस्साये ग्रामीणों ने किया हंगामाफ्लैग-कोल्हुआ के ग्रामीणों को तीन माह से नहीं मिला अनाज व केरोसिन -डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की-तय दर से अधिक राशि लेने व कम अनाज व तेल देने का भी आरोप लगाया-मौके पर ही दूरभाष के माध्यम से की एमओ से शिकायत-डीलर पर कार्रवाई की मांगतस्वीर: 01 हंगामा करते ग्रामीणप्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement