14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::???? ????? ????? ?? ??? ? ???????????? ?? ?????

फ्लैग-सांसद निशिकांत की शहर की व्यवस्था दुरुस्त करने की पहलओके::जल्द बनेगा कझिया पर पुल व अंतरराज्ययीय बस पड़ाव -नगर भवन के साथ सिवरेज लाइन व कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने पर जोर – सांसद ने सरकार के नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर की मांग -सरकार के उपसचिव शशिभूषण मेहरा ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया […]

फ्लैग-सांसद निशिकांत की शहर की व्यवस्था दुरुस्त करने की पहलओके::जल्द बनेगा कझिया पर पुल व अंतरराज्ययीय बस पड़ाव -नगर भवन के साथ सिवरेज लाइन व कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने पर जोर – सांसद ने सरकार के नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर की मांग -सरकार के उपसचिव शशिभूषण मेहरा ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया जरूरी निर्देश तसवीर-20 में सांसद निशिकांत दूवे की संवाददाता, गोड्डा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने शहर और से सटे दर्जनों गांवों की समस्या को देखते हुये अक्तूबर माह में चार प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग को पत्र लिखा था. सांसद की ओर से सरकार को लिखे गये पत्र में गोड्डा से कन्हवारा गांव तक सुगम पहुंच के लिए कझिया नदी पर पुल बनाने, शहर में बेहतर नगर भवन के साथ गोड्डा में अंतरराज्ययीय बस पड़ाव बनाने, शहर में पानी निकासी, सिवरेज लाइन को दुरुस्त करने व कचरा प्रबंधन आदि योजनाओं की स्वीकृति की मांग की थी. सांसद के लिखे गये पत्र पर सरकार के उपसचिव ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस दिशा में कार्रवाई का निर्देश दिया है. वर्तमान में शहर से सटे कझिया नदी के कारण पास के कनवारा तक जाने के लिये लोगों को घूमकर कई किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर जाना पड़ता है. जबकि पुल के निर्माण से कनवारा सहित अन्य दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को सहुलियत होगी. वहीं अंतरराज्ययीय बस पड़ाव बन जाने से लोगों को कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल, भागलपुर व अन्य स्थानों पर जाने में सुविधा होगी. रेल रूट नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें