17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ?? ??? ??? ?????????? ?? ??????? ????

ओके::नवमीं को हुई मां जगद्धात्री की त्रिकाल पूजा-लगभग हजार बकरों की दी गयी बलि-श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें तस्वीर: 01 मां जगद्धात्री की भव्य प्रतिमा, 02 जगमगाता मां का मंदिरकोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के कझिया नदी के मनोरम तट पर बसे सैदापुर गांव में मां जगद्धात्री की पूजा विधि-विधान से की गयी. मंदिर के पुजारी नवल […]

ओके::नवमीं को हुई मां जगद्धात्री की त्रिकाल पूजा-लगभग हजार बकरों की दी गयी बलि-श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें तस्वीर: 01 मां जगद्धात्री की भव्य प्रतिमा, 02 जगमगाता मां का मंदिरकोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के कझिया नदी के मनोरम तट पर बसे सैदापुर गांव में मां जगद्धात्री की पूजा विधि-विधान से की गयी. मंदिर के पुजारी नवल किशोर झा की देखरेख में पूजा कार्य संपादित किया गया. संपूर्ण जिले में सिर्फ सैदापुर गांव में ही मां भगवती जगद्धात्री की पूजा की जाती है. गांव के प्रधान सह पूजा के मुख्य संरक्षक विष्णुकांत झा, अवनीकांत झा, सरोज कांत झा, श्यामाकांत झा आदि ने बताया कि माता के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की मन्नतें निश्चित रूप से पूरी होती है. मां जगद्धात्री पुत्रदायिनी के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. पूर्वजों ने पुत्र की कामना पूर्ण होने पर कोलकाता से मां को सैदापुर गांव वर्ष 1901 में लाया था. तब से लेकर आज तक इनकी पूजा की जा रही है. झोपड़ी में शुरू हुई मां की पूजा के स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण माता की कृपा से हो हुआ है. पूजारी नवल किशोर झा ने बताया कि मां की त्रिकाल पूजा शुक्रवार को की गयी. जिसमे लगभग हजार बकरों की बलि दी गयी. पूजन स्थल के नजदीक मेले का भी आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है. संध्या में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था प्रतिवर्ष रहती है. इस वर्ष वीणा पानी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. पंचायत चुनाव को लेकर इस वर्ष मेले में उतनी भीड़ नहीं दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें