ओके::अस्पताल प्रबंधन ने नहीं ले रहा सुधि फ्लैग-दो दिन से पुराने अस्पताल भवन के समक्ष लेटा है कालाजार रोगीतस्वीर: 05 पुराने ओटी के सामने लेटा हुआ कालाजार का मरीजनगर प्रतिनिधि, गोड्डादो दिन पूर्व कहीं से भटक कर सदर अस्पताल पहुंचा 35 वर्षीय एक बीमार की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. बताया जाता है कि अज्ञात व्यक्ति कालाजार से पीड़ित है. उसके साथ कोई परिजन नहीं है. इसलिए सभी ने उससे मुंह मोड़ लिया है. अस्पताल प्रबंधन भी उसकी सुधि नहीं ले रहा है. इस कारण वह पुराने अस्पताल भवन के ओटी के सामने पेड़ के नीचे एक मैली सी चादर ओढ़े हुए जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. हालांकि शुक्रवार को कई लोगों ने इस अज्ञात बीमार व्यक्ति से बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन यह व्यक्ति कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है. केवल इशारों से भूख लगने की बात कह रहा है. यह सवाल व्यवस्था पर उठ रहा है. बता दें कि नये भवन में अस्पताल के शिफ्ट होने के बाद पुराने भवन तरफ सन्नाटा पसरा रहता है. इस कारण भी इस बीमार व्यक्ति पर किसी की नजर नहीं जा रही है.
???::??????? ??????? ?? ???? ?? ??? ????
ओके::अस्पताल प्रबंधन ने नहीं ले रहा सुधि फ्लैग-दो दिन से पुराने अस्पताल भवन के समक्ष लेटा है कालाजार रोगीतस्वीर: 05 पुराने ओटी के सामने लेटा हुआ कालाजार का मरीजनगर प्रतिनिधि, गोड्डादो दिन पूर्व कहीं से भटक कर सदर अस्पताल पहुंचा 35 वर्षीय एक बीमार की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. बताया जाता है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement