7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 नये रोगी डायरिया की चपेट में

मेहरमा : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के धनकुड़िया पंचायत के घोरीचक गांव में दो दिनों से डायरिया पूरी तरह फैल चुका है. इसके बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा डायरिया की रोकथाम करने के लिए विशेष पहल नहीं की जा रही है. गुरुवार को घोरीचक गांव के 21 लोग डायरिया की चपेट में आ […]

मेहरमा : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के धनकुड़िया पंचायत के घोरीचक गांव में दो दिनों से डायरिया पूरी तरह फैल चुका है. इसके बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा डायरिया की रोकथाम करने के लिए विशेष पहल नहीं की जा रही है. गुरुवार को घोरीचक गांव के 21 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं.
गांव में ही मेडिकल टीम द्वारा डायरिया पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. बेहतर इलाज के लिए डायरिया से ग्रसित रोगियों को न तो मेहरमा सीएचसी और न ही सदर अस्पताल में रेफर किया जा रहा है.
मांस मछली खाने से फैला डायरिया: गांव में रोगियों का इलाज कर रही मेडिकल टीम में शामिल डॉ विवेक कुमार ने बताया कि गांव में गंदगी तो कम है. लेकिन मांस मछली खाने के कारण ग्रामीणों को डायरिया हो गया है.
कौन कौन हैं बीमार
गुरुवार को डायरिया की चपेट में अनिता देवी 28 वर्ष, दशरथ कुमार 05 वर्ष, परमेश्वर महतो 35 वर्ष, नदिया देवी 25 वर्ष, गौतम कुमार 07 वर्ष, हुड़की देवी 45 वर्ष, सिंहेश्वर महतो 52 वर्ष, अवधेश महतो 28 वर्ष, नेहा कुमारी 06 वर्ष, मोसमात गुचिया 45 वर्ष, प्रभा कुमारी 15 वर्ष, आशीष कुमार 08 वर्ष, गोलू कुमार महतो 05 वर्ष, सुबोध महतो 30 वर्ष, मीना देवी 25 वर्ष, महावीर महतो 60 वर्ष, नीलम देवी 25 वर्ष, बबलू कुमार 06 वर्ष, सोनी कुमारी 08 वर्ष,लक्ष्मी देवी 70 वर्ष, मोसमात शांति 40 वर्ष, साहेबराम मुर्मू 35 वर्ष डायरिया से ग्रसित हैं.
” बैशाखी पूजा गांव में दो दिन पूर्व मनाया गया था. दो दिन से ग्रामीण लगातार मांस मछली खा रहे हैं. इसलिए डायरिया फैल रहा है.”
-डॉ प्रभात कुमार सिन्हा
चिकित्सा पदाधिकारी मेहरमा.
” घोरीचक गांव जाकर स्वंय जायजा लिये हैं. स्थिति नियंत्रण में है. पूरी तरह से डायरिया कंट्रोल नहीं हुआ है. मेडिकल टीम को आवश्यक निर्देश दिया गया है. डायरिया कंट्रोल कर लिया जायेगा.
-डॉ सीके शाही, सीएस गोड्डा.
” वरीय पदाधिकारी को गांव में डायरिया फैलने की जानकारी दी जा चुकी है. नजर रखी जा रही है. दो दिन से गांव में मेडिकल टीम कैंप किये हुए है. स्थिति बिगड़ने पर जिला से मेडिकल टीम को बुलाया जायेगा.-राजीव कुमार, बीडीओ मेहरमा.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण बासकी महतो, कैलाश महतो, धनंजय महतो, विलाश साह, प्रदीप महतो ने बताया कि डायरिया क्यूं फैल रहा है. यह ग्रामीण नहीं जानते हैं. लेकिन मेडिकल टीम द्वारा मांस मछली खाने से डायरिया फैलने की बात कही जा रही है, वह गलत है. जबकि सच्चाई यह है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले माह सघन डायरिया पखवारा कार्यक्रम के तहत इस गांव में ओआरएस व जिंक का वितरण ढंग से नहीं कराये जाने के कारण ग्रामीणों को डायरिया हो रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel