गोड्डा में नकली पेट्रोल और अवैध शराब का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. कुछ लोग चंद रुपये के लालच में सरकार के बनाये नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं और खुलेआम अवैध कारोबार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के अवैध व्यापार ने इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी है. ताजा मामला गोड्डा नगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात गोड्डा-रामगढ़ मुख्य सड़क पर पांडूबथान संथाली टोला के समीप ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में अवैध शराब से लदे दो वाहन देखा. वाहन रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन सवार अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों वाहनों की तलाशी ली गयी. तलाशी में तीन ब्रांडों की कुल 20 पेटियां अवैध विदेशी शराब बरामद हुईं, जिसमें कुल 480 बोतल शराब शामिल थीं. इसके बाद दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले जाया गया. एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि दोनों वाहन बिहार से आये थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने वाहन मालिक, चालक और अन्य संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अवैध कारोबार में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. इस छापेमारी में थाना प्रभारी दिनेश महली, उपनिरीक्षक रोहित यादव, राहुल कुमार चौबे, भोलानाथ दास, सआनि बलजीत सिंह और सशस्त्र बल की टीम भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे अवैध कारोबार पर नजर बनाये हुए है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इलाके में अवैध शराब और नकली पेट्रोल का कारोबार चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कारोबार से कानून व्यवस्था कमजोर होती है और युवाओं के लिए खतरा बढ़ता है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से आग्रह किया कि इस कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाये जायें. घटना ने स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. लोग चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतत निगरानी और कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि समाज में सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

