गोड्डा : बोआरीजोर कस्तूरबा विद्यालय की छात्र मनीषा ने जिले का नाम रोशन किया है. मनीषा को आंबेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड से शनिवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा ने सम्मानित किया है.
मनीषा वर्ष 2014 में इंटर की परीक्षा बोआरीजोर कस्तूरबा विद्यालयसे 71 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी. वह संताल परगना में सातवां व जिले में चौथे स्थान पर थी. यह सम्मान पाकर वह बेहद खुश है. मनीषा ने बताया कि वह बेहद गरीबी में पढ़ी है. वह गरीबी बच्चों के लिए बेहतर शिक्षण संस्थान खोलना चाहती है. इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी फुलेश्वर मुमरू, विद्यालय की शिक्षिका रीता हेंब्रम, प्रधान लिपिक मदन मोहन मिश्र आदि थे.
