मेहरमा पुलिस ने संदेह के आधर पर लक ड़मारा पंचायत के मुर्गीयाचक गांव में की छापेमारी तीन युवकों में एक हनवारा का व एक सनहौला बिहार कातसवीर-24 में हिरासत में लिए गये युवक, 25 जब्त बोलेरो वाहन प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा पुलिस ने बुधवार की रात लक ड़मारा पंचायत के मुर्गीयाचक गांव से सूचना पर तीन युवकों को बोलेरो के साथ हिरासत में लिया है. ग्रामीणों की सूचना पर रात के दो बजे गांव में छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गये युवकों में एक बिहार के सनहौला थाना के कदियाचक गांव का है जबकि दो युवक गोड्डा के हनवारा गांव के है. पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि करीब आठ दिनों से युवक रात के वक्त गांव में आते जाते हैं. क्या है मामला घटना के बारे में मेहरमा पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय मुन्ना इकबाल बिहार के सनहौला थाना के कदियाचक गांव का व 30 वर्षीय राहुल कुमार हनवारा व 28 वर्षीय पंकज कुमार हनवारा का रहने वाला है. रात के वक्त अपने बोलेरो संख्या बीआर 10 पी /4576 से गांव आया था. युवकों का कहना है कि वह बसंतराय मेला देख कर अपने ममियां ससुर मो कलीम के घर आया था. ” पुलिस मामलें की तहकीकात कर रही हैं, मामला संदेहास्पद लगता है, युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.”-हरिनारायण सिंह, थाना प्रभारी
पुलिस ने तीन युवकों को बोलेरो के साथ हिरासत में लिया
मेहरमा पुलिस ने संदेह के आधर पर लक ड़मारा पंचायत के मुर्गीयाचक गांव में की छापेमारी तीन युवकों में एक हनवारा का व एक सनहौला बिहार कातसवीर-24 में हिरासत में लिए गये युवक, 25 जब्त बोलेरो वाहन प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा पुलिस ने बुधवार की रात लक ड़मारा पंचायत के मुर्गीयाचक गांव से सूचना पर तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement