पोड़ैयाहाट:प्रखंड परिसर में झारखंड वनांचल आंदोलनकारियों ने मांगों के समर्थन में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन दिया. इसके पूर्व आंदोलनकारियों ने प्रखंड मुख्यालय में रैली भी निकाली. इसका नेतृत्व वरिष्ठ झामुमो नेता राजेंद्र पंडित ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अलग करने वाले आंदोलनकारियों को सरकार सम्मान नहीं दे रही है.
उन्होंने सरकार से मांग की कि आंदोलनकारियों को चिह्नित कर अविलंब लाभ दिया जाये. वहीं झामुमो नेता अनिरुद्ध मंडल ने कहा कि पोड़ैयाहाट की धरती से आंदोलन को धारदार बनाया जाता था और इस क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में आंदोलन के वक्त शामिल थे.
फिर भी यहां के आंदोलनकारी लाभ से वंचित हैं. धरना के बाद आंदोलनकारियों ने एक ज्ञापन सरकार के नाम बीडीओ को सौंपा. मौके पर विश्वनाथ यादव अनिरुद्ध मंडल, अवध किशोर, राजेंद्र दास, प्रेमलाल ठाकुर, सुदर्शन, अंजू देवी, कलीम उद्दीन अंसारी, दिलीप झा, महेंद्र गायन, महादेव मड़ैया आदि उपस्थित थे.

