19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में जरूरतमंदों के लिए मखमली कंबल वितरण की तैयारी

36643 कंबल की हो रही है खरीदारी, मानकों पर नजर रख रहे हैं पदाधिकारी

गोड्डा जिले में ठंड अब बढ़ने लगी है, लेकिन सरकारी कंबल अभी तक जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाया है. इस बीच अच्छी खबर यह है कि इस बार पुराने खुरखुरे और कांटेदार बाल वाले कंबल की जगह मखमली मिंक क्लाउडी ब्लैंकेट कंबल गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा. जिले में इस कंबल की खरीदारी की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है और सरकार द्वारा तय लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2025 में कंबल की खरीदारी पूरी की जाएगी.

जिले में इस बार कंबल की खरीदारी का लक्ष्य

जिले में इस बार कुल 36,643 कंबल की खरीदारी की जाएगी. कंबल की खरीदारी के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है. जेएमडी पोर्टल के माध्यम से प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है और कंबल के नमूने व गुणवत्ता की जांच के बाद ही टेंडर में शामिल किया जाएगा. मिंक क्लाउडी ब्लैंकेट का वजन आठ किलो ग्राम निर्धारित किया गया है. कंबल की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 40 और 90 इंच होगी. वजन में 5 प्रतिशत और लंबाई-चौड़ाई में 2 इंच तक का अंतर संभव माना गया है.

गत वर्ष की तुलना और वितरण योजना

गत वर्ष भी कंबल की संख्या 36,643 थी. इस बार कंबल की गुणवत्ता को बेहतर बनाकर मखमली मिंक क्लाउडी ब्लैंकेट किया गया है. कंबल जिले में आवंटन के बाद विभिन्न प्रखंडों में वितरित किए जाएंगे. पंचायत स्तर पर वितरण की जिम्मेदारी प्रखंड की होगी. गोड्डा नगर परिषद, नगर पंचायत महागामा के अलावा एसडीओ कार्यालय गोड्डा और महागामा में भी कंबल आवंटित किये जाएंगे.“इस बार सरकार की ओर से मिंक क्लाउडी ब्लैंकेट कंबल वितरित करने का निर्णय लिया गया है. खरीदारी का लक्ष्य 36,643 कंबल निर्धारित किया गया है. पिछले वर्ष भी इसी संख्या में कंबल खरीदे गये थे. इसके लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.

-अभय कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel