7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-एक्सपायरी बीयर बेचने पर ग्राहकों का फूटा गुस्सा

प्रिंट रेट से अधिक राशि लेने का भी आरोप लगायाजांच के बाद होगी कारवायी:एसडीओप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट बाजार स्थित विदेशी शराब की दुकान के सामने स्थानीय लोगों ने जोरदार आंदोलन किया. बड़ी संख्या में ग्राहकों ने दुकान के सामने हंगामा किया. ग्राहकों का आरोप है कि दुकानदार करीब छह माह पूर्व की एक्सपायरी बीयर बेच रहा है. […]

प्रिंट रेट से अधिक राशि लेने का भी आरोप लगायाजांच के बाद होगी कारवायी:एसडीओप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट बाजार स्थित विदेशी शराब की दुकान के सामने स्थानीय लोगों ने जोरदार आंदोलन किया. बड़ी संख्या में ग्राहकों ने दुकान के सामने हंगामा किया. ग्राहकों का आरोप है कि दुकानदार करीब छह माह पूर्व की एक्सपायरी बीयर बेच रहा है. एक्सपायरी बीयर पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है. साथ ही प्रिंट रेट से 20 रुपया अधिक वसूली जा रही है. दिन के करीब 10 :30 बजे दुकान के समक्ष उपस्थित ग्राहकों ने हंगामा किया.आक्रोशित ग्राहकों ने दुकान के सामने बीयर की बोतलें भी फोड़ डाली. कहा कि दुकानदार पिछले सात दिनों से एक्सपायरी बीयर बेच रहा है. ग्राहकों ने बताया कि गत वर्ष 23 जून को ही बीयर एक्सपायर हो चुका है. करीब 10 माह पूर्व एक्सपायर बीयर को बेचने वाले ऐसे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इस दौरान करीब दो घंटे तक दुकान बंद रहा. ग्राहकों का कहना है कि व्यवसायियों पर अंकित मूल्य से प्रति बोतल 20 से 30 रुपया अधिक वसूला जा रहा है. जबकी देशी व विदेशी शराब की भी ज्यादा कीमत वसूली जाती है. ”मामले की जानकारी मिली है.जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.”-रामदुलार मंुडा, थाना प्रभारी ”मामले की जांच मंगलवार को की जायेगी. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी ”- गोरांग महतो, एसडीओ ———————————————तसवीर-35 में ग्राहक हंगामा करते , 36 में दुकान के सामने फोड़े गये बोतल , 37 में एक्सपायरी तिथि, 38 में बीयर की एक्सपायरी बोतल दुकान में डंप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें