10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु व्यापारी लुटकांड में संलिप्त अपराधी को महगामा पुलिस ने किया गिरफ्तार

तसवीर: 06 धराये अपराधीप्रतिनिधि,महगामाथाना क्षेत्र के श्रीमतपुर मुख्य मार्ग पर मवेशी व्यापारियों से लूटकांड के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मो मिन्हाज व मो निसार है. दोनों लौंगाय गांव के रहनेवाले है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि घटना के दिन आरोपियों द्वारा […]

तसवीर: 06 धराये अपराधीप्रतिनिधि,महगामाथाना क्षेत्र के श्रीमतपुर मुख्य मार्ग पर मवेशी व्यापारियों से लूटकांड के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मो मिन्हाज व मो निसार है. दोनों लौंगाय गांव के रहनेवाले है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि घटना के दिन आरोपियों द्वारा लूटकांड में शामिल अपराधियों को सूचना प्रेषित की जा रही थी. रेकी करने का काम इनके द्वारा ही किया गया था. मोबाइल से लगातार अपराध कर्मियों के संपर्क में रहकर लूटकांड की मंशा को अंजाम देने में इनकी सहभागिता थी. पुलिस ने बीती रात लौंगाय गांव से आरोपियों को धर दबोचा. मालूम हो कि महगामा थाना कांड संख्या 30/15 के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया था.पांच अपराधियों को भेजा गया हेै जेलपुलिस द्वारा लूटकांड के बाद ही मामले का उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को पकड़कर जेल भेज चूंकि है. गिरफ्तार आरोपियों में मो नसीम, मो कलीम, मो परवेज, मो कासिम व मो इमरान जेल में हैं. छापेमारी में थाना प्रभारी पासकल टोप्पो सहित एएसआइ महादेव यादव व पुलिस बल के जवान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें