12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेवीएम को तोड़ना चाहती है भाजपा

नंद वाटिका में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूबे के पहले मुख्यमंत्री सह जेवीएम केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने छह दिनों की न्याय यात्रा की शुरुआत सोमवार को गोड्डा से की. यात्रा के बाद स्थानीय नंद वाटिका में कार्यकर्ता सभा को भी संबोधित किया. […]

नंद वाटिका में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा
गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूबे के पहले मुख्यमंत्री सह जेवीएम केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने छह दिनों की न्याय यात्रा की शुरुआत सोमवार को गोड्डा से की. यात्रा के बाद स्थानीय नंद वाटिका में कार्यकर्ता सभा को भी संबोधित किया.
श्री मरांडी ने कहा कि : यह न्याय यात्रा भाजपा के अन्याय के विरोध में है. कहा कि सभी राष्ट्रीय पार्टी चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस जेवीएम को इसलिए तोड़ना चाहती है, क्योंकि सभी को जेवीएम से डर है.
झारखंड की जनता झाविमो के साथ है. जेवीएम हमेशा झारखंड की जनता की हितों की रक्षा के लिए आगे आयी है. वर्ष 2004 में लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अफवाह फैलायी थी कि झाविमो का विलय भाजपा में हो रहा है. उस चुनाव में जनता को झूठे सपने दिखा कर पैसे के बल पर चुनाव जीता है.
लेकिन 2014 में विधानसभा चुनाव में जनता के समर्थन पर जेवीएम तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. श्री मरांडी ने भाजपा में गये छह विधायकों के बारे में कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि विधानसभा स्पीकर तय समय के अंदरइन विधायकों की सदस्यता समाप्त नहीं करते हैं तो सुप्रीम कोर्ट तक न्याय पाने के लिए जा सकते हैं.
श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड बनने के बाद यहां के नौजवानों में आस जगी थी कि उन्हें नौकरी मिलेगी. लेकिन, आज भी यहां के बेरोजगार पलायन को विवश हैं.कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, जेवीएम नेता अशोक वर्मा, अजीत कुमार महात्मा, वेणु चौबे, अजय शर्मा, अमरेंद्र कुमार अमर, केपी महतो, अब्दुल बहाव शम्स, रमाकांत कुमार आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान प्रवक्ता दिलीप कुमार साह, विकास सिंह, शशि कुमार, नीलमणि मुमरू, सूर्य नारायण हांसदा के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे. श्री मरांडी ने कहा कि बजट में सरकार ने जहां सभी वस्तुओं पर सर्विस टैक्स लगा कर आम गरीब जनता को दबाने का काम किया है. वहीं कॉरपोरेट जगत को पांच प्रतिशत सर्विस टैक्स घटा कर फायदा पहुंचाया है. मोदी सरकार के आने से आम जनता त्रस्त है.
युवा कार्यकर्ताओं ने किया नेतृत्व
निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से झाविमो सुप्रीमो श्री मरांडी गोड्डा पहुंचे. गोड्डा कॉलेज चौक पर युवा मोरचा के केंद्रीय सचिव शशि कुमार व जिला महामंत्री विकास कुमार के नेतृत्व में युवाओं ने माला पहना कर श्री मरांडी का गरम जोशी से स्वागत किया. युवा मोरचा की अगुआई में श्री मरांडी गोड्डा कॉलेज के पास से पुराने डीआरडीए परिसर पहुंचे.
शामिल नहीं हुए पोड़ैयाहाट विधायक
श्री मरांडी के न्याय यात्रा कार्यक्रम में पोड़ैयाहाट के विधायक सह जेवीएम महासचिव प्रदीप यादव शामिल नहीं हो पाये. जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार साह ने बताया कि विधानसभा सत्र चलने के कारण श्री यादव न्याय यात्राा में शामिल नहीं हो पाये.
महिला मोरचा भी रही यात्रा में शामिल
महिला मोरचा न्याय यात्रा में श्री मरांडी के साथ शामिल हुई. दौरान जिलाध्यक्ष वेणु चौबे, सुलोचना देवी, मंजू देवी, वीणा देवी, मोसमात सरोवर, आशा देवी, शकीला बेगम, राधिका देवी, अर्चना देवी आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel