-इंजीनियर ने महगामा थाना में दिया आवेदन -पुलिस जांच में जुटीप्रतिनिधि, गोड्डा/हनवारा अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की सुबह इसीएल के इंजीनियर बमबम सिंह को मोबाइल पर फोन कर दो लाख की रंगदारी की मांग की है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. श्री सिंह ने तत्काल इसकी सूचना महगामा थाना को दी. थाना प्रभारी ने इसीएल अधिकारी के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है.क्या है मामला इसीएल के अधिकारी बमबम सिंह ऊर्जानगर के डी टाइप क्वार्टर में रहते हैं. सुबह अज्ञात नंबर से फोन आया. उन्होंने फोन रिसीव किया तो अज्ञात अपराधियों ने उनसे दो लाख की रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस पर श्री सिंह ने जब अज्ञात अपराधियों से कुछ पूछा तो अपराधियों ने उन्हें अपशब्द भी कहे. साथ ही अपराधियों ने यह भी धमकी दी है कि वे किसी भी हाल में एरिया ऑफिस नहीं छोड़ें. कहा कि यदि ऑफिस छोड़ेंगे तो घर पहुंच कर जान मार देंगे. इसीएल अधिकारी ने तत्काल महगामा थाना को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है. ………………………………………………………………………………..क्या कहते हैं थाना प्रभारीमामले की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसमें शरारती तत्वों का हाथ है या फिर अपराधियों का. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी
लेटेस्ट वीडियो
ओके::अज्ञात अपराधियों ने इसीएल के इंजीनियर से मांगी दो लाख की रंगदारी
-इंजीनियर ने महगामा थाना में दिया आवेदन -पुलिस जांच में जुटीप्रतिनिधि, गोड्डा/हनवारा अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की सुबह इसीएल के इंजीनियर बमबम सिंह को मोबाइल पर फोन कर दो लाख की रंगदारी की मांग की है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. श्री सिंह ने तत्काल इसकी सूचना महगामा थाना को […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
