महागामा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलटिकरी गांव में चोरों ने स्कूल में लगा सबमर्सिबल व स्टार्टर की चोरी कर फरार हो गया. इसमें कारण विद्यालय के 158 छात्र-छात्राओं को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र कुमार झा ने बताया कि चोरों ने बंद स्कूल से सबमर्सिबल व स्टार्टर की चोरी कर लिया गया है, छह महीना पहले भी स्कूल से सबमर्सिबल की चोरी कर लिया गया था. एक वर्ष में दो बार विद्यालय में चोरी की घटना से बच्चों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चोरी की घटना को लेकर महागामा थाना में आवेदन दिया गया है. विद्यालय में अध्य्यनरत छात्र-छात्रा सूरज कुमार, रवि कुमार, कृष कुमार, लक्ष्मी कुमार, सुगंधा कुमारी, नंदनी कुमारी, शिवानी कुमारी ने बताया कि सबमर्सिबल चोरी होने के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन के बाद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, कई बच्चे घर से बोतल में पानी लेकर विद्यालय आते हैं तो कई गांव के चापानल पर जाकर प्यास बुझा रहे हैं. वहीं रसोईया रीना देवी ने बताया कि पेयजल किल्लत के कारण मध्याह्न भोजन बनाने के लिए दूसरे जगह से पानी लाना पड़ रहा है. विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष पवन सिंह ने विद्यालय में दो बार हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

