बगैर कागजात के चल रहे दर्जनों पत्थर खदान
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना इसीएल में ठेका कर रही दो कंपनी बीएलए तथा सीआइसी द्वारा अवैध रूप से क्रशर चलाये जाने के बाद एसडीओ गोरांग महतो के नेतृत्व में जांच करने गयी टीम द्वारा क्रशर को अल्टीमेटम देकर एक सप्ताह के लिए बंद करा दिया गया है.
जांच में पता चला है कि कंपनी द्वारा राजमहल कोल परियोजना के मौजा सूअरमारा में एक एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर क्रशर चलाया जा रहा था. कंपनी से कई बार पत्र व्यवहार कर जिला सहायक खनन पदाधिकारी रामचंद्र पासवान द्वारा कागजात आदि की मांग की गयी थी. बावजूद कंपनी द्वारा पत्र का जवाब व कागजात आदि नहीं दिया गया.