पथरगामा : प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को छह सूत्री मांगों के समर्थन में कांग्रेस प्रखंड इकाई के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव महतो ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति के कारण जनता त्रस्त है. राज्य के किसान बदहाली में जीवन जीने को मजबूर हैं. राशन, पेंशन व मनरेगा में व्यापक गड़बड़ी के कारण राज्य में आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा : धरना के बाद कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम छह सूत्री मांग पत्र अंचल निरीक्षक मदन मोहन माली को सौंपा. मांग पत्र में बिजली दर में अप्रत्याशित वृद्धि को वापस लेने, राशन वितरण में अनियमितता को दूर कराने, कुर्मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने आदि शामिल हैं. मौके पर विजय विद्रोही, रामदेव भगत, विजय तिवारी, पीयूष झा, मो खुर्शीद, सुजीत यादव, हरि प्रसाद महतो, संजीव यादव, मोहन साह सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे.
