महिला महाविद्यालय गोड्डा में लगा चार दिवसीय कन्या कौशल शिविर प्रतिनिधि, गोड्डा. गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में अखिल विश्व गायत्री परिवार गोड्डा की ओर से महिला महाविद्यालय में चार दिवसीय विराट कन्या कौशल शिविर लगाया गया है. इसके पहले दिन शनिवार को 1100 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. यह कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से निकल कर कारगिल चौक, असनबनी चौक, नहर चौक, गायत्री मंदिर, गंगटा काली मंदिर होते हुए महिला महाविद्यालय परिसर पहुंची, जहां कलश स्थापित की गयी. कलश स्थापना के साथ ही चार दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हो गया. जानकारी के अनुसार, कन्याओं के सप्त गुणों को जागृत कर उन्हें स्वस्थ, समर्थ, सफल, सुसंस्कृत, चरित्रवान, शालीन बनाने के लिए कन्या कौशल शिविर का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के दूसरे दिन 23 नवंबर की सुबह 8 से 10 बजे तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्राे वाइस चांसलर डॉ चिन्मय पांड्या का विशेष संबोधन होगा. शिविर में प्रतिभागियों के लिए भोजन व अल्पाहार के अलावा बाहर के प्रतिभागियों के लिए आवास की निशुल्क व्यवस्था की गयी है. गायत्री परिवार की कथावाचिका ने कहा कि नारी परिवार की धुरी है. अत: हर माता-पिता का यह कर्तव्य है कि वह अपनी कन्याओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ ऐसे संस्कार भी दें, जिससे कन्या का मायका व ससुराल दोनों ही खुशहाल रहे. उनका भावी दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहे. साथ ही भावी संस्कारवान पीढ़ी का भी निर्माण कर सके. कलश यात्रा में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्पना देवी भी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

