खुशखबरी . फेसबुक पोस्ट देख विधायक की पहल
Advertisement
25 लाख से संवरेगा कल्याण छात्रावास
खुशखबरी . फेसबुक पोस्ट देख विधायक की पहल गोड्डा : वाकई सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसा नहीं कि सोशल मीडिया के पोस्ट को कोई नहीं देख रहा. गोड्डा प्लस टु हाइस्कूल के छात्रावास में रह रहे एक छात्र आशीष कुमार ने अपने फेसबुक पर छात्रावास की समस्या संबंधित पोस्ट किया था. इस पोस्ट को […]
गोड्डा : वाकई सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसा नहीं कि सोशल मीडिया के पोस्ट को कोई नहीं देख रहा. गोड्डा प्लस टु हाइस्कूल के छात्रावास में रह रहे एक छात्र आशीष कुमार ने अपने फेसबुक पर छात्रावास की समस्या संबंधित पोस्ट किया था. इस पोस्ट को उस छात्र ने स्थानीय विधायक अमित मंडल को टैग कर दिया. विधायक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्रावास की समस्या की सत्यता की जांच की. इसके बाद वे कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हिमानी पांडेय से मिले. उन्हें उक्त समस्या से अवगत कराया.
प्रधान सचिव ने भी छात्रावासों की मरम्मत के लिए 25 लाख की अनुमति दे दी है. इतना ही नहीं प्रधान सचिव ने गोड्डा के उपायुक्त व जिला कल्याण पदाधिकारी को फोन कर अविलंब सभी कल्याण छात्रावास की मरम्मत के लिए आवश्यक प्रतिवेदन भी भेजने को कहा है. ताकि खराब व जर्जर हो चुके कल्याण छात्रावास की समस्या से छात्रों को जल्द से जल्द निजात मिल सके. मालूम हो कि हाल के दिनों में ही प्लस टू छात्रावास के खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर को एक दिन में विधायक ने ठीक करवाया था. इस मामले में छात्रों ने विधायक की खूब वाहवाही की थी.
एक छात्र ने विधायक के फेसबुक पर समस्या संबंधी किया था पोस्ट
विधायक मिले कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हिमानी पांडेय से
प्रधान सचिव ने छात्रावास मरम्मत के लिए 25 लाख किया स्वीकृत
डीसी व कल्याण पदाधिकारी को फोन कर मांगा आवश्यक प्रतिवेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement