21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल भारत सरकार के संयुक्त सचिव गोड्डा में, याेजनाओं की करेंगे समीक्षा

डीडीसी ने शाम में विभागों के पदाधिकारियों को बैठक कर दी जानकारी गोड्डा : भारत सरकार के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार दस दिसबंर को गोड्डा आ रहे हैं. इस बाबत गोड्डा प्रशासन रेस हो गया है. इस संबंध में शुक्रवार की शाम को डीआडीए के सभागार में डीडीसी वरुण रंजन ने जिले के सभी […]

डीडीसी ने शाम में विभागों के पदाधिकारियों को बैठक कर दी जानकारी

गोड्डा : भारत सरकार के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार दस दिसबंर को गोड्डा आ रहे हैं. इस बाबत गोड्डा प्रशासन रेस हो गया है. इस संबंध में शुक्रवार की शाम को डीआडीए के सभागार में डीडीसी वरुण रंजन ने जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी दी है. श्री रंजन ने कहा कि भारत सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा 10 दिसंबर को सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जानी है. डीडीसी श्री रंजन ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संचालित योजनाओं का खाका पीपीटी मोड में ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से जिला प्रशासन को शनिवार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इस दौरान डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी नियाज अहमद आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
दो दिन में अपडेट होंगे विभाग
इधर, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री गंगवार के दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा कमर कस लिया गया है. दूसरी ओर विभिन्न विभागों को महज दो दिन में ही अपडेट होकर संयुक्त सचिव के साथ बैठक में अपनी भागीदारी करनी होगी.
विकास का खाका तैयार होगा
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने जानकारी में बताया कि भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री गंगवार द्वारा जिले के सभी विभागों के साथ बैठक कर अगले पांच वर्षों के कार्य योजना का खाका बनाया जायेगा. मकसद है कि विभागों से संचालित योजनाओं से गोड्डा जिला का पांच सालों में अधिक विकास हो सके. झारखंड वीजन प्लान 2021 के तहत संयुक्त सचिव का गोड्डा में दौरा होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें