गोड्डा-हंसडीहा रेलवे लाइन का सांसद निशिकांत ने किया भूमि पूजन, घाेषणा
Advertisement
दिसंबर”18 को रेल से आयेंगे गोड्डा
गोड्डा-हंसडीहा रेलवे लाइन का सांसद निशिकांत ने किया भूमि पूजन, घाेषणा गोड्डा : शनिवार की शाम रामनगर में गोड्डा-हंसडीहा रेलवे लाइन का भूमि पूजन सांसद निशिकांत दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया. भागलपुर-गोड्डा मुख्यमार्ग पर निर्माणाधीन रामनगर रेलवे कैबिन के पास रेलवे के अधिगृहित जयप्रकाश यादव की जमीन पर भूमि पूजन किया गया. इस […]
गोड्डा : शनिवार की शाम रामनगर में गोड्डा-हंसडीहा रेलवे लाइन का भूमि पूजन सांसद निशिकांत दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया. भागलपुर-गोड्डा मुख्यमार्ग पर निर्माणाधीन रामनगर रेलवे कैबिन के पास रेलवे के अधिगृहित जयप्रकाश यादव की जमीन पर भूमि पूजन किया गया. इस दौरान गोड्डा विधायक अमित मंडल व रेलवे के अभियंता एके मंडल भी मौजूद थे.
इस दौरान सांसद श्री दुबे ने बताया कि रेलवे को सितंबर 2018 में काम पूरा कर देना है. अगले साल दिसंबर में रेल पर चढ़ कर यहां आयेंगे. संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि गोड्डा-पीरपैंती रेलवे लाइन के लिए एसआइए का काम चल रहा है. रेलवे ने गोड्डा जिला प्रशासन को 200 करोड़ रुपया आवंटित कर दिया है. दो तीन माह में उक्त मार्ग का भी काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन के लिए छोटे-मोटे भूमि संबंधित मामले का निबटारा हो गया है.
अगर ऐसा कुछ है भी तो जिला प्रशासन उसे दूर कर लेगा.
चार स्टेशन व सात पुल होंगे 27 किमी की दूरी में : हंसडीहा-गोड्डा के बीच रेलवे लाइन कार्य में 100 करोड़ रुपये का टेंडर पटरी बिछाने व 100 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है.
दिसंबर 18 को रेल…
27 किमी की दूरी को पाटने के लिए रेलवे की ओर से सात ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. यात्रियों के लिए गोड्डा और हंसडीहा के बीच पोड़ैयाहाट, गंगवारा, कठौन स्टेशन होगा. रामनगर में गोड्डा का रेलवे स्टेशन होगा. भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से राजेश झा, प्रेमनंदन मंडल, नरेंद्र चौबे, दिलीप सिंह, दीपक महतो, बंटी सिंह, गोपाल जायसवाल, नंदकिशोर भगत, शिवेश वर्मा, कृष्ण कन्हैया, पवन झा, सीताराम पाठक, सोनी ठाकुर, जयप्रकाश यादव मुख्य रूप से थे. देवघर से आये पुरोहित संजीव चक्रवर्ती व छोटू ठाकुर ने भूमि पूजन का कार्य संपादित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement