सीमाई इलाकों में हो रही दिन रात छापेमारी
Advertisement
लूटकांड को लेकर सर खुजला रही पुलिस
सीमाई इलाकों में हो रही दिन रात छापेमारी अब तक एक भी सुराग नहीं लगा हाथ ककना मामले में वाहन व मोबाइल बरामद गोड्डा : खटनई के पास दर्जनों वाहनों से हुई लाखों की लूट मामले में अब तक पुलिस को एक भी सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना के पूरे 12 दिन हो गये. […]
अब तक एक भी सुराग नहीं लगा हाथ
ककना मामले में वाहन व मोबाइल बरामद
गोड्डा : खटनई के पास दर्जनों वाहनों से हुई लाखों की लूट मामले में अब तक पुलिस को एक भी सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना के पूरे 12 दिन हो गये. लेकिन अब तक पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर पैर पीट रही है. उधर इस कांड को लेकर राजनीतिक गलियारे में भी जबरदस्त उबाल है. कुछ दिन पहले ही पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व गोड्डा विधायक अमित मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का विरोध किया था और अपराधियों की धड़पकड़ की मांग की थी. लेकिन इस प्रेशर के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस भयंकर लूटकांड को लेकर पूरे जिले भर में छापेमारी की जा रही है. साथ ही बसंतराय के ककना में लूट के मामले को भी साथ लेकर उद्भेदन करने में जुटी है. हालांकि शनिवार सुबह ककना के आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. वाहन व मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. क्यों नहीं हो पायी इसका कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है.
सीमा पर बढ़ी गश्त: भीषण लूटकांड के बाद गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. खास कर सीमा क्षेत्र पर पुलिस की विशेष निगाह है. हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.
देर रात तक हो रही छापेमारी
गोड्डा भागलपुर मार्ग पर खटनई में दर्जनों वाहनों से लूट मामले में पुलिस पूरी तरह व्यस्त है. दिन रात छापेमारी की जा रही है. आसपास के इलाके के सारे संदिग्धों की लिस्ट तैयार कर उसके खोजबीन में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement