गोड्डा : अब अंचलाधिकारी,अंचल निरीक्षक व कर्मचारियों को भी जमीन संबंधी नाप की जानकारी होगी. इसको लेकर जिले के सभी अंचलाधिकारियों,अंचल कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. शनिवार से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. उपायुक्त के निर्देश पर प्रशिक्षण अभियान चलाया गया है.
अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की व डीसीएलआर पवन कुमार के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है. जमीन संबंधी नाप आदि को लेकर अंचलाधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष रूप से इस कार्यक्रम के प्रति दक्ष किये जाने का प्रावधान किया गया है. ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य आये दिन नाप जोख कार्य में गलती व लापरवाही होने से उत्पन्न होने वाली परेशानी से निजात पाना है. इसके लिये इन कर्मियों को रिफ्रेशर कोर्स भी किया जायेगा. अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की ने बताया कि कुल 30 बिंदुओं पर इस प्रावधान के तहत जानकारी देना है. प्रशिक्षण में महगामा एसडीओ संजय पांडेय सहित अंचल के सभी कर्मचारी व अन्य थे.